IPL 2024 PBKS vs MI, Match Preview: आज पंजाब किंग्स की मुंबई इंडियन्स से भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

Punjab Kings vs Mumbai Indians Match Preview: आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है। जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

आईपीएल 2024 पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियन्स मैच प्रीव्यू(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आज खेला जाएगा आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबले
  • पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच है भिड़ंत
  • आठवें और नौवैं पायदान पर काबिज टीमों के बीच है मुकाबला

मुल्लांपुर: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस निचले हाफ में चल रही दो टीम की जंग में गुरुवार को यहां जब आमने-सामने होंगे तो दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में अपने लड़खड़ाते अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिए बेताब होंगे। छह-छह मैचों के बाद दोनों टीमों के समान चार अंक है। दोनों की नेट रन देकर में दशमलव अंकों का अंतर है। पंजाब माइनस 0.218 के नेट रन रेट से सातवें जबकि मुंबई इंडियंस (माइनस 0.234) आठवें स्थान पर है। पंजाब और मुंबई दोनों ने चार-चार मैच गंवाए है। दोनों ने अपने पिछले मैच हारे हैं और इस मैच में जीत के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे।

शिखर धवन की चोट है पंजाब की चिंता

पंजाब के लिए अपने शीर्ष क्रम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की चुनौती बढ़ गई है क्योंकि नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण ‘सात से 10 दिन’ के लिए बाहर हो गए हैं। इस सत्र में पंजाब की टीम के लिए अंजान भारतीय खिलाड़ियों शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ये दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने एक से अधिक बार शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन की भरपाई की है।

प्रभसिमरन सिंह रहे हैं नाकाम

प्रभसिमरन सिंह का प्रदर्शन चिंता का विषय है। वह छह मैच में 19.83 की औसत से 119 रन ही बना पाए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के लिए भी यही कहा जा सकता है। विश्व कप टीम के लिए चयन निकट आने के साथ जितेश अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित होंगे जो अब तक छह मैच में 17.66 की औसत से मात्र 106 रन बना सके हैं।

End Of Feed