IPL 2024 Purple cap winner: प्लेऑफ में नहीं पहुंची टीम, फिर भी पर्पल कैप जीत गया ये धाकड़ गेंदबाज, ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी बना

IPL 2024 Purple Cap Winner: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम कर लिया है। इस सीजन में केकेआर की गेंदबाजी काफी शानदार रही हालांकि इसके बावजूद टीम का कोई भी गेंदबाज पर्पल कैप नहीं जीत पाया।

IPL Purple cap

आईपीएल पर्पल कैप (फोटो- BCCI/IPL)

IPL 2024 Purple Cap Winner: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का अंत हो गया है। इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। इस सीजन में जहां चौके-छक्के की बरसात देखने को मिली वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। ये कैप पूरे सीजन में गेंदबाजों के बीच घूमती रहती है और हर मैच से इसमें बदलाव होता है। इस सीजन भी पर्पल कैप के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली हालांकि अंत में एक ऐसा बॉलर इसे ले गया जिसकी टीम ने प्लेऑफ तक में जगह नहीं बनाई। वो इसी के साथ दो टीमों के साथ रहते हुए पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

आईपीएल 2024 में पर्पल कैप के विजेता पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल रहे हैं। पटेल ने पहले मैच से ही अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। हर्षल पटेल ने केवल 14 मैचों में 24 विकेट झटक लिए और इस लिस्ट में टॉप पर रहे। हर्षल पटेल की इस दौरान हालांकि इकोनॉमी काफी खराब रही। पटेल ने 9.73 की इकोनॉमी से रन लुटाए। उनका बेस्ट स्पैल 15 रन देकर 3 विकेट रहा।

ये रहे टॉप 5 गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती रहे। मिस्ट्री स्पिनर ने केवल 15 मैचों में 21 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट लिए। इसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल था। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने 19 विकेट झटके। पांचवें नंबर पर भी केकेआर के ही गेंदबाज रहे। हर्षित राणा ने 19 विकेट झटके और पहले मैच से ही जारी की गई अपनी लय को बनाए रखा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited