IPL 2024 Qualifier 1, KKR vs SRH Pitch Report, Weather: कोलकाता-हैदराबाद क्वालीफायर 1 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2024 Qualifier 1, KKR vs SRH Pitch Report And Ahmedabad Weather Forecast Today: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज (21 May 2024) शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस मैच को जीतने वाली टीम को आईपीएल फाइनल में डायरेक्ट एंट्री हासिल हो जाएगी। जानिए कोलकाता-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है अहमदाबाद के मौसम का ताजा हाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट और मौसम

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 प्लेऑफ की पहली टक्कर
  • कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर
  • मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा

IPL 2024 Qualifier 1, KKR vs SRH (Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad) Pitch Report And Ahmedabad Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 में अब प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। अंतिम-4 टीमें तय हो गई हैं और आज अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) की शीर्ष टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरे नंबर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल (IPL 2024 Final) में एंट्री मिलेगी जबकि हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा, वो टीम बैंगलोर-राजस्थान एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से क्वालीफायर-2 मैच में खेलेगी। पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में होगी। दोनों ही कप्तानों से उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की अब भी दरकार है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस व टूर्नामेंट के इस सबसे महंगे कप्तान ने कुछ मौकों पर अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम को बैकफुट पर ढकेलने का काम जरूर किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मैच में जब आज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कोलकाता नाइट राइडर्स और काव्या मारन (Kavya Maran) की सनराइजर्स हैदराबाद टीमों की टक्कर होगी तो करोड़ों फैंस की नजरें इन दोनों टीमों पर टिकी होंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम रही जिसने 14 मैच खेले और 9 जीत व 3 हार के साथ सर्वाधिक 20 अंक लेकर वो अंक तालिका में नंबर.1 पायदान पर रही। वहीं, दूसरी तरफ है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिसने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 8 जीत दर्ज की और 5 मैचों में उसे हार मिली, वे 17 अंकों के साथ अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स से एक स्थान ऊपर दूसरे स्थान पर रही। अब इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने जा रहा है। अब आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम।

कोलकाता नाइट राइडर्स-सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट (KKR vs SRH Pitch Report, Qualifier 1)

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होने वाली है। इस मैच का आयोजन विश्व के सबसे क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस ग्राउंड पर मौजूदा आईपीएल सीजन में कई रिकॉर्ड बने हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों को रास आई है और एक बार फिर नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इस पिच पर गुजरात और दिल्ली के बीच हुए मैच को छोड़ दें तो और कोई भी मुकाबला लो-स्कोरिंग मैच नहीं रहा है। यहां आपको दिखाते हैं कि आईपीएल 2024 के ग्रुप स्टेज में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबलों में कितने रन बने और नतीजे कैसे रहे।

End Of Feed