IPL 2024 Qualifier 2, SRH vs RR Pitch Report, Weather: हैदराबाद-राजस्थान मुकाबले की पिच रिपोर्ट और आज चेन्नई का मौसम, यहां जानिए

IPL 2024 Qualifier 2, SRH vs RR Pitch Report And MA Chidambaram Stadium Chennai Weather Forecast Today Match In Hindi: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में दूसरा क्वालीफायर मैच आज (24 May 2024) सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले की विजेता टीम को फाइनल में एंट्री हासिल होगी। आइए जानते हैं हैदराबाद-राजस्थान मैच की ताजा पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है चेन्नई के मौसम का हाल।

SRH vs RR Pitch Report, IPL 2024 Qualifier 2 Today Match

सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट और चेन्नई का मौसम

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला
  • सनराइजर्स हैदराबाद देगी राजस्थान रॉयल्स को चुनौती
  • चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा मैच
IPL 2024 Qualifier 2, SRH (Sunrisers Hyderabad) vs RR (Rajasthan Royals) Pitch Report And Chennai Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में अब दूसरे क्वालीफायर की बारी है जिसको आप सेमीफाइनल मुकाबला भी कह सकते हैं। आज खेला जाने वाला ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम पहले क्वालीफायर में कोलकाता से हारने के बाद यहां पहुंची है, जबकि राजस्थान की टीम एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने में सफल हुई है। अब इनमें जो जीता वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खिताब के लिए टकराएगा। दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में होगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) करेंगे। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के लिए आईपीएल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भर रहा है। एक तरफ जहां हैदराबाद की टीम ने कई रिकॉर्ड स्कोर बनाकर सनसनी मचाई लेकिन अंत में अचानक वो लड़खड़ाए भी। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने आधे से ज्यादा सीजन में शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा कायम रखा लेकिन ग्रुप स्टेज के अंतिम मैचों में लगातार चार हार के बाद एक-एक करके उन्होंने अंक तालिका में अपना स्थान गंवाया और तीसरे नंबर पर रहे। हैदराबाद और राजस्थान के बीच इस सीजन में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है। ग्रुप स्टेज के उस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 202 रनों का लक्ष्य दिया था और राजस्थान की टीम सिर्फ 1 रन से चूक गई थी। अब आपको बताते हैं कि शुक्रवार को होने वाले दूसरे क्वालीफायर की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है चेन्नई का मौसम।

सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (SRH vs RR Pitch Report)

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच ने पूरे टूर्नामेंट में कई बार अपना रवैया बदला है। अधिकतर मुकाबलों में बल्लेबाजों का ही यहां दबदबा दिखा है लेकिन बहुत से मुकाबले ऐसे भी रहे जहां गेंदबाजों ने मैच की दिशा तय कर दी। अब तक इस सीजन में यहां खेले गए 7 मुकाबलों में 5 बार उस टीम को जीत मिली है जिसने लक्ष्य का पीछा किया है, इससे ये साफ है कि यहां रन बनाना मुश्किल नहीं होगा लेकिन पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर खड़ा किया जाता है ये मायने रखेगा। पूरे सीजन में अब तक यहां सात मैचों में सिर्फ एक ही पारी ऐसी रही जहां टीम ऑल-आउट हुई है और वो टीम थी सनराइजर्स हैदराबाद जिसको 213 रनों का लक्ष्य देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 134 रनों पर समेट दिया था और 78 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

आईपीएल 2024 में चेन्नई के मैदान के नतीजे

तारीख मैच नतीजा
22 मार्च 2024बैंगलोर-173/6, चेन्नई- 176/4 (18.4 ओवर में) चेन्नई 6 विकेट से जीती
26 मार्च 2024चेन्नई- 206/6, गुजरात- 143/8 (20 ओवर में)चेन्नई 63 रन से जीती
8 अप्रैल 2024कोलकाता- 137/9, चेन्नई- 141/3 (17.4 ओवर में)चेन्नई 7 विकेट से जीती
23 अप्रैल 2024चेन्नई- 210/4, लखनऊ- 213/4 (19.3 ओवर में)लखनऊ 6 विकेट से जीती
28 अप्रैल 2024चेन्नई- 212/3, हैदराबाद- 134 ऑल-आउट (18.5 ओवर में)चेन्नई 78 रन से जीती
1 मई 2024चेन्नई- 162/7, पंजाब- 163/3 (17.5 ओवर में)पंजाब 7 विकेट से जीती
12 मई 2024राजस्थान- 141/5, चेन्नई- 145/5 (18.2 ओवर में)चेन्नई 5 विकेट से जीती

आज कैसा है चेन्नई के मौसम का हाल? (Chennai Weather Forecast Today)

आईपीएल 2024 के दूसरा क्वालीफायर का आयोजन चेन्नई में होना है। हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने वाले इस मैच से पहले यहां के मौसम के बारे में आपको बता देते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई में बारिश के आसार हैं, हालांकि अभी भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं है लेकिन मैच में कुछ देर की रुकावट भर की बारिश जरूर हो सकती है। बादल छाए रहेंगे और चेन्नई में शुक्रवार को उमस बहुत रहने वाली है, इसलिए बाद में गेंदबाजी व फील्डिंग करने वाली टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। चेन्नई में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। यानी गर्मी काफी होगी और खिलाड़ियों के पसीने छूटना तय है।

हैदराबाद और राजस्थान की टीमें (SRH and RR Squads)

सनराइजर्स हैदराबाद टी20 टीमः पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को येनसन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक।
राजस्थान रॉयल्स टी20 टीम: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौर, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, तनुश कोटियन, रियान पराग, संदीप शर्मा और शिमरोन हेटमायर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited