IPL 2024 Qualifier 2, SRH vs RR Pitch Report, Weather: हैदराबाद-राजस्थान मुकाबले की पिच रिपोर्ट और आज चेन्नई का मौसम, यहां जानिए

IPL 2024 Qualifier 2, SRH vs RR Pitch Report And MA Chidambaram Stadium Chennai Weather Forecast Today Match In Hindi: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में दूसरा क्वालीफायर मैच आज (24 May 2024) सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले की विजेता टीम को फाइनल में एंट्री हासिल होगी। आइए जानते हैं हैदराबाद-राजस्थान मैच की ताजा पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है चेन्नई के मौसम का हाल।

सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट और चेन्नई का मौसम

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला
  • सनराइजर्स हैदराबाद देगी राजस्थान रॉयल्स को चुनौती
  • चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा मैच
IPL 2024 Qualifier 2, SRH (Sunrisers Hyderabad) vs RR (Rajasthan Royals) Pitch Report And Chennai Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में अब दूसरे क्वालीफायर की बारी है जिसको आप सेमीफाइनल मुकाबला भी कह सकते हैं। आज खेला जाने वाला ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम पहले क्वालीफायर में कोलकाता से हारने के बाद यहां पहुंची है, जबकि राजस्थान की टीम एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने में सफल हुई है। अब इनमें जो जीता वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खिताब के लिए टकराएगा। दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में होगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) करेंगे। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के लिए आईपीएल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भर रहा है। एक तरफ जहां हैदराबाद की टीम ने कई रिकॉर्ड स्कोर बनाकर सनसनी मचाई लेकिन अंत में अचानक वो लड़खड़ाए भी। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने आधे से ज्यादा सीजन में शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा कायम रखा लेकिन ग्रुप स्टेज के अंतिम मैचों में लगातार चार हार के बाद एक-एक करके उन्होंने अंक तालिका में अपना स्थान गंवाया और तीसरे नंबर पर रहे। हैदराबाद और राजस्थान के बीच इस सीजन में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है। ग्रुप स्टेज के उस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 202 रनों का लक्ष्य दिया था और राजस्थान की टीम सिर्फ 1 रन से चूक गई थी। अब आपको बताते हैं कि शुक्रवार को होने वाले दूसरे क्वालीफायर की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है चेन्नई का मौसम।

सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (SRH vs RR Pitch Report)

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच ने पूरे टूर्नामेंट में कई बार अपना रवैया बदला है। अधिकतर मुकाबलों में बल्लेबाजों का ही यहां दबदबा दिखा है लेकिन बहुत से मुकाबले ऐसे भी रहे जहां गेंदबाजों ने मैच की दिशा तय कर दी। अब तक इस सीजन में यहां खेले गए 7 मुकाबलों में 5 बार उस टीम को जीत मिली है जिसने लक्ष्य का पीछा किया है, इससे ये साफ है कि यहां रन बनाना मुश्किल नहीं होगा लेकिन पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर खड़ा किया जाता है ये मायने रखेगा। पूरे सीजन में अब तक यहां सात मैचों में सिर्फ एक ही पारी ऐसी रही जहां टीम ऑल-आउट हुई है और वो टीम थी सनराइजर्स हैदराबाद जिसको 213 रनों का लक्ष्य देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 134 रनों पर समेट दिया था और 78 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
End Of Feed