RR vs GT, IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ राजस्थान की जीत के बाद अश्विन ने पढ़े इस खिलाड़ी की तारीफ में कसीदे

राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 रन के अंतर से जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन ने संदीप शर्मा की जमकर तारीफ की है।

रविचंद्रन अश्विन(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ की आईपीएल 2024 की शुरुआत
  • रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद संदीप शर्मा को बताया गुमनाम हीरो
  • अश्विन ने संदीप शर्मा की गेंदबाजी की जमकर की है तारीफ

जयपुर: रविचंद्रन अश्विन की नजरों में डैथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज संदीप शर्मा ‘गुमनाम नायक’ हैं । स्टार बल्लेबाज और गेंदबाजों के सुर्खियां बंटोरने के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संदीप जैसे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो जिसने 14वें ओवर में गेंद संभाली। उस समय लखनऊ को 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह ओवर में 65 रन की जरूरत थी।

पिछले सीजन भी संदीप ने किया था शानदार प्रदर्शन

संदीप ने पहले ओवर में पांच ही रन दिये। इसके अलावा केएल राहुल (58) और निकोलस पूरन (64 नाबाद) के बीच खतरनाक होती साझेदारी भी तोड़ी। इसके अलावा 19वें ओवर में उसने 11 रन ही दिये जब लखनऊ को आखिरी दो ओवर में 38 रन की जरूरत थी। अश्विन ने कहा कि संदीप ने पिछले सत्र में भी उम्दा प्रदर्शन किया था जब आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के दो छक्कों के बावजूद रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर तीन रन से जीत दर्ज की थी।

End Of Feed