IPL 2024 UPDATE: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

RR Captain Sanju Samson Fined for Slow Over Rate: आईपीएल में बुधवार रात जयपुर के मैदान पर हुए राजस्थान-गुजरात रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस ने मेजबान राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी। इस मैच के बाद हारने वाली मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

IPL 2024, RR vs GT, Sanju Samson Fined For Slow Over Rate

संजू सैमसन पर लगा 12 लाख का जुर्माना (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर लगा जुर्माना
  • आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस से हारी राजस्थान की टीम
  • संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

IPL 2024 Updates: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर यहां गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम के धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स की चार मैच की जीत की लय तोड़ते हुए बुधवार को अंतिम गेंद के रोमांच में तीन विकेट से पराजित किया।

आईपीएल के बयान के अनुसार, "राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 10 अप्रैल को जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की।"

RR vs GT LAST OVER: इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में क्या कुछ हुआ, यहां क्लिक करके जानिए

इसके मुताबिक, "यह टीम का आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से संबंधित पहला उल्लघंन है तो सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited