IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स को पटखनी देकर राजस्थान ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
Rajasthan Royals in Playoffs: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर पटखनी देकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है।
राजस्थान रॉयल्स(साभार IPL/BCCI)
- राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी 7 विकेट से मात
- दर्ज की 9 मैच में 8वीं जीत, 16 अंक के साथ पक्की की प्लेऑफ में जगह
- घर के बाहर मौजूदा सीजन में अजये रही है राजस्थान की टीम
लखनऊ: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने सीजन में अपना धमाकेदार प्रदर्शन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जारी रखते हुए प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया है। राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 7 विकेट शेष ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाले पहली टीम बन गई है। राजस्थान के खाते में 9 मैच में 8 जीत के साथ कुल 16 अंक हो गए हैं। इस जीत ने राजस्थान की प्लेऑफ में जगह पक्की कर दी है। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि 8 मैच में जीत के बाद टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी हो। आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि के लिए फिलहाल संजू सैमसन की सेना को इंतजार करना पड़ेगा।
सैमसन-जुरेल की जोड़ी ने लिखी जीत की इबारत
आईपीएल के 17वें सीजन के 44 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को सात विकेट से मात दी। एलएसजी को पांच विकेट पर 196 रन पर रोकने के बाद राजस्थान ने 19 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने नाबाद 71 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 गेंद में 121 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की। राजस्थान ने 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.4 ओवर में 78 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान सैमसन ने ध्रुव जुरेल के साथ मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाकर वापस पवेलियन लौटे।
केएल राहुल और हुड्डा ने लखनऊ को पहुंचाया 197 तक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। एलएसजी के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 76 रन का योगदान दिया। वहीं दीपक हुड्डा ने फॉर्म में वापसी करते हुए 50 रन की पारी खेली। लखनऊ ने 2 ओवर में महज 11 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डिकॉक 8 और मार्कस स्टोइनिस खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में राहुल और हुड्डा ने तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी करके टीम को मुश्किल से उबरा और चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट झटके। वहीं आवेश खान अश्विन और बोल्ट के खाते में 1-1 विकेट गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited