IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस ने कोहली को लेकर कही यह बात, बोले- यह करना अविश्वसनीय

IPL 2024, RCB, Virat Kohli, Faf du Plessis: आईपीएल के 17वें सीजन का शुभारंभ 22 मार्च से होने वाला है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना पांच बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मुकाबले से पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Virat Kohli vs Faf du Plessis, RCB captain Faf du Plessis, RCB captain, Faf du Plessis, Faf du Plessis IPL Records, IPL Records, Faf du Plessis Most Run, Faf du Plessis vs Virat Kohli, Plessis said batting with Virat is incredible, IPL, IPL 2024, RCB, RCB with Virat Kohli,

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली। (फोटो- Faf Du Plessis/RCB Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

IPL 2024, RCB, Virat Kohli vs Faf du Plessis: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी का कहना है कि विराट कोहली अपनी ऊर्जा से टीम के प्रत्येक सदस्य को स्फूर्ति से भर देते हैं जो मैदान पर उनके शानदार प्रदर्शन का राज है। डुप्लेसी मैदान के बाहर भी इस भारतीय सुपरस्टार से काफी प्रभावित हैं क्योंकि दोनों की पसंद मिलती जुलती है। कोहली ने 2021 सत्र के अंत में कप्तानी से हटने का फैसला किया था जिसके बाद डुप्लेसी को टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उन्होंने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव अविश्वसनीय होता है।

डुप्लेसी ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘उनके साथ बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय है। मैं जिनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं, वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल है। वह क्रीज पर मुझे काफी ऊर्जा से भर देते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह जिस तरह से हमेशा ऊर्जा से भरा रहता है, वह शानदार है। पता नहीं मैदान पर कैच लपकते हुए वह इतनी ऊर्जा कैसे बरकरार रह पाता है। हम दोनों बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हम टीम के लिए अच्छे कैच लपकें।’

कोहली भले ही अब कप्तान नहीं हों लेकिन उनकी सुझाव और क्षेत्ररक्षण करने वाली इकाई की ऊर्जा को बढ़ाने में उनकी भूमिका के डुप्लेसी मुरीद हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह क्षेत्ररक्षकों का सजाने में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहता है। जहां तक टीम का संबंध है तो वह काफी चीजों में अगुआई करता है लेकिन क्षेत्ररक्षण ऐसा विभाग है जहां वह मैदान में लय तय करता है और ऊर्जा भरता है।’

मैदान के बाहर भी कोहली से डुप्लेसी काफी प्रभावित होते है, उन्होंने कहा, ‘हम दोनों खाना पसंद करते हैं और हम अपने फैशन पर भी काफी बातें करते हैं। हम जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, उसके लिए एक दूसरे को फोटो भेजते हैं। लेकिन घड़ियों के मामले में तो वह शानदार है जिनके लिए वह जुनूनी है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited