RCB (Royal Challengers Bangalore) Full Squad, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम तैयार, यहां देखिए सभी खिलाड़ी

IPL 2024, RCB (Royal Challengers Bangalore) Team Full Squad: आईपीएल 2024 की नीलामी में किन खिलाड़ियों को खरीदा जाना है इसकी रणनीति टीमें पहले से बनाकर उतरीं। हम यहां बात करेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस नीलामी में सिर्फ 6 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करना था। बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने इस बार की नीलामी में 6 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी 2024 की टीम पूरी कर ली है।

RCB IPL 2024 Full Squad

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल 2024 टीम

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024, खिलाड़ियों की नीलामी
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
  • नीलामी में बैंगलोर को 6 स्लॉट भरने हैं
IPL 2024, Royal Challengers Bangalore (RCB) Team Full Squad: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज दुबई में हो हुई। इस बार की खिलाड़ियों की नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है, जिनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ी बिकेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सिर्फ 6 खिलाड़ी खरीदेगी क्योंकि उसके उतने ही स्लॉट खाली हैं। एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में मैदान पर आईपीएल 2024 में उतरने जा रही है।
आईपीएल नीलामी से पहले बैंगलोर की टीम ने दो खिलाड़ियों को ट्रेड किया था। उन्होंने मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड किया था, जबकि कैमरुन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया था। बैंगलोर का आईपीएल नीलामी में पर्स 23.25 करोड़ रुपये है यानी इसी रकम के अंदर उन्हें अपनी खरीदारी करनी है। बैंगलोर जिन 6 खिलाड़ियों को खरीदेगी उसमें ज्यादा से ज्यादा तीन विदेशी खिलाड़ियों को वो खरीद सकती है। टीम में विराट कोहली एक बार फिर सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे।
आइए जानते हैं कैसी है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम, रिटेन किए गए खिलाड़ियों के साथ आईपीएल 2024 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल होते जाएंगे।

IPL 2024, RCB Full Team List (RCB Retained Players and Purchased Players)

रिटेन किए गए खिलाड़ी रोल मूल्य (रुपये में)
फाफ डुप्लेसिसबल्लेबाज7 करोड़
विराट कोहलीबल्लेबाज15 करोड़
रजत पाटीदारबल्लेबाज20 लाख
ग्लेन मैक्सवेलऑलराउंडर11 करोड़
अनुज रावतबल्लेबाज3.4 करोड़
दिनेश कार्तिकविकेटकीपर बल्लेबाज5.5 करोड़
सुयश प्रभुदेसाईबल्लेबाज30 लाख
विल जैक्सबल्लेबाज3.2 करोड़
महिपाल लोमरोरबल्लेबाज95 लाख
कर्ण शर्मागेंदबाज50 लाख
मनोज भंदागेऑलराउंडर20 लाख
वी विजयकुमारगेंदबाज20 लाख
आकाशदीपगेंदबाज20 लाख
मोहम्मद सिराजगेंदबाज7 करोड़
रीस टॉप्लीगेंदबाज1.9 करोड़
हिमांशु शर्मागेंदबाज20 लाख
राजन कुमारगेंदबाज20 लाख

आईपीएल नीलामी में बैंगलोर द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ीदेश और भूमिकामूल्य (भारतीय रुपये में)
अल्जारी जोसेफवेस्टइंडीज (बॉलर)11 करोड़ 50 लाख
यश दयालभारत (बॉलर)5 करोड़
टॉम करनइंग्लैंड (बॉलर)1 करोड़ 50 लाख
लॉकी फर्ग्यूसनन्यूजीलैंड (बॉलर)2 करोड़
स्वपनिल सिंहभारत (ऑलराउंडर)20 लाख
सौरव चौहानभारत (बल्लेबाज)20 लाख
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited