RCB (Royal Challengers Bangalore) Full Squad, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम तैयार, यहां देखिए सभी खिलाड़ी

IPL 2024, RCB (Royal Challengers Bangalore) Team Full Squad: आईपीएल 2024 की नीलामी में किन खिलाड़ियों को खरीदा जाना है इसकी रणनीति टीमें पहले से बनाकर उतरीं। हम यहां बात करेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस नीलामी में सिर्फ 6 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करना था। बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने इस बार की नीलामी में 6 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी 2024 की टीम पूरी कर ली है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल 2024 टीम

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024, खिलाड़ियों की नीलामी
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
  • नीलामी में बैंगलोर को 6 स्लॉट भरने हैं

IPL 2024, Royal Challengers Bangalore (RCB) Team Full Squad: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज दुबई में हो हुई। इस बार की खिलाड़ियों की नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है, जिनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ी बिकेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सिर्फ 6 खिलाड़ी खरीदेगी क्योंकि उसके उतने ही स्लॉट खाली हैं। एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में मैदान पर आईपीएल 2024 में उतरने जा रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आईपीएल नीलामी से पहले बैंगलोर की टीम ने दो खिलाड़ियों को ट्रेड किया था। उन्होंने मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड किया था, जबकि कैमरुन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया था। बैंगलोर का आईपीएल नीलामी में पर्स 23.25 करोड़ रुपये है यानी इसी रकम के अंदर उन्हें अपनी खरीदारी करनी है। बैंगलोर जिन 6 खिलाड़ियों को खरीदेगी उसमें ज्यादा से ज्यादा तीन विदेशी खिलाड़ियों को वो खरीद सकती है। टीम में विराट कोहली एक बार फिर सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed