IPL 2024, RCB vs CSK Pitch Report, Weather: आज बैंगलोर-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू के मौसम का ताजा हाल
IPL 2024, RCB vs CSK Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (18 May 2024) आईपीएल में टूर्नामेंट का सबसे अहम व रोमांचक मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी। मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जो हारा वो टूर्नामेंट से बाहर होगा और विजेता टीम प्लेऑफ में जाएगी। आइए जानते हैं बैंगलोर-चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू के मौसम का हाल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
- आज होगा आईपीएल 2024 का बड़ा मुकाबला
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने चेन्नई सुपर किंग्स
- मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा
IPL 2024, RCB (Royal Challengers Bangalore) vs CSK (Chennai Super Kings) Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का सबसे रोमांचक मुकाबला आज खेला जाएगा। आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें। इस मुकाबले को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जाना है। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें अंक तालिका में बचे चौथे स्थान के लिए टक्कर लेंगी, प्लेऑफ की टॉप तीन टीमें तय हो चुकी हैं, अब आज का मुकाबला जो जीता वो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगा। मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुवाई करेंगें फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis)। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे युवा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), जिनके ऊपर आज बड़ी जिम्मेदारी होगी।
आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मेहमान चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच होने वाले मैच में सभी फैंस की नजरें दो खिलाड़ियों पर टिकी होंगी और वो हैं दोनों टीमों के पूर्व कप्तान। आरसीबी के विराट कोहली (Virat Kohli) और सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)। दरअसल, ये तय माना जा रहा है कि ये सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल है और ऐसे में आज का मैच कोई भी जीते लेकिन ये दो भारतीय महारथी आखिरी बार मैदान पर एक साथ खेलते नजर आएंगे।
अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन (RCB-CSK IPL 2024 Performance)
मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के अब तक के प्रदर्शन को देखें तो इसमें दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड में कई उतार-चढ़ाव नजर आते हैं। बैंगलोर की टीम ने शुरुआत से खराब प्रदर्शन कर रही थी और तकरीबन एक महीने तक वे अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। लेकिन जैसे ही महीना बदला, वैसे ही उनकी टीम का प्रदर्शन भी बदल गया, और ऐसा बदला कि उन्होंने लगातार 5 मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में लाकर खड़ा कर दिया। बैंगलोर ने अब तक 13 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 7 मैच गंवाए हैं, वे 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने अब तक 13 मैचों में 7 मुकाबले जीते हैं और 6 मैच हारे हैं। वे अंक तालिका में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। अब जान लेते हैं कि आज के मैच में क्या कहती है पिच रिपोर्ट और लगातार बारिश का मौसम झेल रहे बेंगलुरू में आज कैसा मौसम रहने की उम्मीद है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-चेन्नई सुपर किंग्स मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है? (RCB vs CSK Pitch Report)
आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाला ये बड़ा मुकाबला आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को अपने घर में मात दी थी, अब बैंगलोर अपने होम ग्राउंड पर हिसाब बराबर करना चाहेगी। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का इतिहास रहा है कि यहां बल्लेबाज कहर बरपाते आए हैं और मौजूदा आईपीएल सीजन भी इससे अलग नहीं रहा। बेंगलुरू की पिच पर इस बार भी बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और ग्राउंड की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को खूब रास आती रही हैं। अब तक आईपीएल 2024 में यहां पर 6 मैच खेले गए हैं और इन मैचों में अधिकतर मुकाबले ऐसे रहे जहां स्कोर 180 रन के पार आसानी से जा पहुंचा। हैदराबाद और बैंगलोर के बीच हुए मैच में यहां पर रिकॉर्डतोड़ रन बने जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर (287 रन) बना डाला और जवाब में उतरी बैंगलोर ने भी अच्छी कोशिश की लेकिन वे 7 विकेट खोकर 262 रन तक ही पहुंच सके। इससे ये साबित होता है कि इस सपाट पिच पर दोनों पारियों में बल्लेबाज रन बरसा सकते हैं। हालांकि पिछले दो मैचों में यहां गेंदबाजों का भी जलवा दिखा है जब बैंगलोर के गेंदबाजों ने गुजरात को 147 रन पर और दिल्ली को 140 रन पर समेट दिया। बॉलर्स में तेज गेंदबाजों का ही दम दिखा।
ये भी पढ़ेंः आज चेन्नई को हराने के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं बैंगलोर की टीम, जानिए कैसे
आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम? (Bengaluru Weather Today)
हाल में गुजरात टाइटंस के दो लगातार मैच बारिश की वजह से धुल गए जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी झटका लगा। ऐसे में अब फैंस और खिलाड़ियों के बीच इस बात का डर जरूर है कि कहीं बेंगलुरू में भी ऐसा ना हो जाए जब आरसीबी और चेन्नई की टीमें टकराएं। क्योंकि बेंगलुरू में पिछले कुछ दिनों से बारिश होती आई है और आज मैच के दिन भी भारी बारिश का अनुमान है। बेंगलुरू में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक आज बेंगलुरू में आंधी-तूफान के साथ-साथ तेज बारिश भी हो सकती है। अगर ऐसा मैच के समय या उससे पहले हुआ तो इस मैच का भविष्य खतरे में पड़ सकता है और साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है, क्योंकि अगर ये मैच रद्द हुआ तो 1 अंक लेकर चेन्नई आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, उसके 15 अंक हो जाएंगे। जबकि बैंगलोर की टीम 13 अंकों पर ही रह जाएगी।
बैंगलोर और चेन्नई की टीमें (RCB and CSK Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक और आकाश दीप।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एम एस धोनी (विकेटकीपर), महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, मिचेल सेंटनेर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, आर एस हंगरगेकर, अरावेली अवनीश, शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, मोईन अली और निशांत सिंधू।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited