RCB vs KKR: आरसीबी के कप्तान ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- 'दूसरी पारी में बल्लेबाजी हो गई थी आसान'

Faf Du Plessis statement: आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मात दे दी है। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया।

FAF Du plessis

फाफ डु प्लेसिस (फोटो- IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आरसीबी को केकेआर ने मात
  • फाफ डु प्लेसिस ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
  • कप्तान ने की कोहली की तारीफ

Faf Du Plessis statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई थी।

आरसीबी के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण की तूफानी पारियों से 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।नारायण और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थी आसान- डु प्लेसिस

डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा -'पहली पारी में कुछ गेंद रुक कर आ रहीं थी लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच बेहतर हो गई। पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और आप देख सकते हैं कि विराट (कोहली) को भी थोड़ा संघर्ष करना पड़ा।'

डुप्लेसी ने स्वीकार किया की नारायण और सॉल्ट की साझेदारी के बाद वापसी करना काफी मुश्किल था।उन्होंने कहा, 'हम एक या दो चीजें आजमा सकते थे लेकिन जिस तरह से सॉल्ट और नारायण ने बल्लेबाजी की, उन्होंने मैच काफी हद तक हमारे से छीन लिया। वे शानदार थे और पहले छह ओवरों में खेल को हमारी पहुंच से दूर कर दिया।'

कोहली ने खेली 83 रनों की पारी

आरसीबी ने इससे पहले कोहली की 59 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 182 रन बनाए। कोहली ने कैमरन ग्रीन के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 और ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी भी की। दिनेश कार्तिक ने अंत में आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited