RCB vs KKR: आरसीबी के कप्तान ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- 'दूसरी पारी में बल्लेबाजी हो गई थी आसान'

Faf Du Plessis statement: आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मात दे दी है। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया।

फाफ डु प्लेसिस (फोटो- IPL)

मुख्य बातें
  • आरसीबी को केकेआर ने मात
  • फाफ डु प्लेसिस ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
  • कप्तान ने की कोहली की तारीफ

Faf Du Plessis statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई थी।

आरसीबी के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण की तूफानी पारियों से 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।नारायण और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थी आसान- डु प्लेसिस

डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा -'पहली पारी में कुछ गेंद रुक कर आ रहीं थी लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच बेहतर हो गई। पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और आप देख सकते हैं कि विराट (कोहली) को भी थोड़ा संघर्ष करना पड़ा।'

End Of Feed