IPL 2024, RCB vs KKR: आरसीबी के कप्तान का फ्लॉप शो जारी, लगातार तीसरी पारी में शांत रहा बल्ला
IPL 2024, RCB vs KKR, Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, Faf du Plessis: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला एक बार फिर शांत देखने को मिला। वे कोलकाता के खिलाफ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
फाफ डु प्लेसिस। (फोटो- IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स।
- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है मुकाबला।
- आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
IPL 2024, RCB vs KKR, Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: बेंग्लुरु में आईपीएल का रोमांच शुरू हो चुका है। लेकिन मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला धमाल मचाने में असफल रहा है। मौजूदा सीजन में उनका बल्ला नहीं चला है। वे तीसरी बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए। शुक्रवार को बेंग्लुरु में खेले गए मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। वे 133.33 की स्ट्राइक रेट से 6 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनको हर्षित राणा ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया।
बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
मौजूदा सीजन में ऐसा रहा है प्रदर्शन
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल के मौजूदा सीजन में तीसरा मुकाबला खेलने उतरे। उन्होंने 6 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 8 रन बनाए। इसके बाद हर्षित राणा ने उनको अपना शिकार बनाया और पवेलियन भेज दिया। इससे पहले दो मुकाबले पर नजर डालें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 3 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 35 रन बनाए थे।
आईपीएल में ऐसा है उनका रिकॉर्ड
फाफ डु प्लेसिस आईपीएल टॉप-15 टॉप स्कोरर की लिस्ट में शामिल हैं। उनका बल्ला आईपीएल में जमकर गरजता है। उन्होंने 133 मैचों में 134.07 की स्ट्राइक रेट सऔर 36.34 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 4179 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 33 अर्धशतक भी निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 382 चौके और 146 छक्के भी जड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited