RCB vs KKR: ये 5 खिलाड़ी बढ़ाएंगे मैच का पारा, होगी छक्कों की बारिश
RCB vs KKR: आईपीएल के 10वें मुकाबले में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा। इस मुकाबले में 5 खिलाड़ियों पर नजर होगी जिसमें विराट कोहली और आंद्रे रसेल टॉप पर हैं। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड पर होगा।

आरसीबी बनाम केकेआर (साभार-IPL)
- आरसीबी बनाम केकेआर का मैच
- इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर
- अब तक सभी होम टीम जीती है।
RCB vs KKR:
विराट कोहली(Virat Kohli)- टी20 वर्ल्ड कप के ऑडिशन के बीच विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में दिखा दिया कि वह इस मौके को आसानी से जाने नहीं देंगे। कोहली ने पंजाब के खिलाफ मैच में 49 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी। इस मैच में कोहली से ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।
फिल सॉल्ट(Phil Salt)- कोलकाता की ओर से पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले फिल सॉल्ट ने 40 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर धमाकेदार आगाज किया था। इस मुकाबले में यदि कोलकाता को जीत हासिल करनी है तो सॉल्ट को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी।
मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc)- कोलकाता ने जिस उम्मीद से मिचेल स्टार्क को खरीदा था। पहले मुकाबले में स्टार्क ने निराश किया था। स्टार्क ने 4 ओवर के स्पेल में 53 रन लुटाए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। ऐसे में स्टार्क आऱसीबी के खिलाफ मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित करने उतरेंगे।
आंद्रे रसेल(Andre Russell )- पिछले 3 साल से आईपीएल में आंद्रे रसेल का बल्ला खामोश था, लेकिन गौतम गंभीर के टीम से जुड़ने के साथ रसेल का फॉर्म भी वापस आ गया है। पहले मुकाबले में यदि केकेआर जीत दर्ज कर पाई तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आंद्रे रसेल थे। रसेल ने 25 गेंद में 3 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली।
अनुज रावत(Anuj Rawat)- आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी को एक नया और युवा सितार मिल गया है जो इस सीजन आरसीबी का सपना पूरा करने में मदद कर सकते हैं। अनुज रावत ने सीएसके के खिलाफ मैच में 25 गेंद में 48 रन की पारी खेली। यह मुकाबला आरसीबी भले ही हार गई हो लेकिन अनुज के रुप में इस टीम को एक मैच विनिंग खिलाड़ी तो मिल ही गया जो आने वाले कई मैच में टीम की नैय्या पार लगा सकते हैं।
आईपीएल का 10वां मुकाबला फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर की टीम भिड़ने वाली है। बैंटिंग फ्रैंडली इस विकेट पर फैंस को छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। जिस तरह से पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने बल्लेबाजी की है उसको देखते हुए आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इसके अलावा इस सीजन मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा है और अब तक हुए सभी 9 मैच घरेलू टीम ने जीते हैं। इस मैच में जिन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी और जो इस मैच के रोमांच में चार चांद लगा सकते हैं वो हैं विराट कोहली, अनुज रावत, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, फिल सॉल्ट।
विराट कोहली(Virat Kohli)- टी20 वर्ल्ड कप के ऑडिशन के बीच विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में दिखा दिया कि वह इस मौके को आसानी से जाने नहीं देंगे। कोहली ने पंजाब के खिलाफ मैच में 49 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी। इस मैच में कोहली से ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।
कोलकाता नाइटराइडर्स का स्क्वॉड
फिल सॉल्ट(Phil Salt)- कोलकाता की ओर से पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले फिल सॉल्ट ने 40 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर धमाकेदार आगाज किया था। इस मुकाबले में यदि कोलकाता को जीत हासिल करनी है तो सॉल्ट को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी।

PBKS vs MI Pitch Report: पंजाब और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

SRH vs KKR Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदकर किया सीजन का अंत, क्लासेन ने जड़ा आतिशी सैकड़ा

PBKS vs MI Match Preview: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज होगी टॉप-2 को लेकर निर्णायक जंग, जानिए मैच से जुड़ी सभी समीकरण

हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को दी बड़ी सलाह

GT vs CSK Highlights: आखिरी मैच में चला नूर का जादू, जीत के साथ किया चेन्नई ने सीजन का अंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited