IPL 2024, RCB vs KKR Pitch Report, Weather: गंभीर और कोहली एक बार फिर आमने-सामने, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
IPL 2024, RCB vs KKR Pitch Report And M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (29 March 2024) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अभी तक खेले गए सभी मुकाबले में घरेलू टीम विजेता रही है। ऐसे में आरसीबी का पलड़ा भारी है। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
बैंगलोर बनाम कोलकाता पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज का मैच
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा
- बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले जान लेते हैं इन दोनों टीमों के आंकड़े और ट्रैक रिकॉर्ड। अब तक आईपीएल इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक 32 बार आमने-सामने आई हैं। इन मुकाबलों में 18 बार केकेआर को जीत मिली है जबकि आरसीबी को 14 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं अगर बात करें मौजूदा सीजन में बैंगलोर और कोलकाता के प्रदर्शन की, तो अब तक बैंगलोर ने 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनको 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है जहां उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को करीबी टक्कर में 4 रन से मात दी थी। आइए अब आपको बताते हैं कि आज के मैच की पिच कैसी रहेगी और बेंगलुरू में आज मौसम कैसा रहेगा।
बैंगलोर-कोलकाता मैच पिच रिपोर्ट (RCB vs KKR Pitch Report)
आज आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मैदान की पिच आईपीएल इतिहास में बड़े स्कोर और धमाकेदार पारियों के लिए जानी जाती रही है। इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर है 263 रन जो 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स टीम के नाम दर्ज है जब उन्होंने आईपीएल 2010 में आरसीबी के खिलाफ 186 रन बनाकर जीत हासिल की थी। यहां का सबसे छोटा स्कोर मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है जो पहले आईपीएल सीजन में केकेआर के खिलाफ 82 रन बनाकर ऑलआउट हुए थे। यहां पर बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा इसमें कोई दो राय नहीं है, वहीं गेंदबाजों में स्पिनर्स यहां बड़ी भूमिका निभाते आए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है जो ये साफ करता है कि आज के मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज कुछ बड़ा धमाल मचाने उतरेंगे।
आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम (Bengaluru Weather Today)
बैंगलोर और कोलकाता के बीच आज का मैच बेंगलुरू में होगा तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। आज बेंगलुरू में हल्की धूप रहने का अनुमान है और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। हालांकि आज बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है। उमस भी उतनी नहीं होगी जितनी कि यहां आम तौर पर होती है। तापमान की बात करें तो आज बेंगलुरू का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।
बैंगलोर और कोलकाता की टीमें (RCB vs KKR SQUADS)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले और हिमांशु शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, दुष्मंता चामीरा, वरूण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा और चेतन सकारिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited