IPL 2024, RCB vs KKR: किंग कोहली इस मामले में क्रिस गेल से निकले आगे, अपने नाम किया तगड़ा रिकॉर्ड

IPL 2024, Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, Virat Kohli Breaks Chris Gayle Record: बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला और उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने में भी सफल हो गए।

विराट कोहली के साथ केकेआर के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स।
  • विराट कोहली का बेंग्लुरु में जमकर बल्ला चला।
  • किंग कोहली ने क्रिस गेल का तगड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।

IPL 2024, RCB vs KKR, Virat Kohli Breaks Chris Gayle Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाते हुए 140.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने केकेआर के खिलाफ कुल 59 गेंदों का सामना किया और 4 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 83 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस तोबड़तोड़ पारी की बदौलत न केवल टीम का स्कोर 175 के पार गया, बल्कि उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के लिए कुल 241 छक्के जमाए हैं। जबकि यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नामा था। क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए कुल 239 छक्के लगाए थे। अब वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

200 से ज्यादा छक्के सिर्फ तीन खिलाड़ी के नाम

आईपीएल में भेल ही आरसीबी के नाम एक भी ट्रॉफी ना हो, लेकिन जब बात रिकॉर्ड की आती है तो आरसीबी का नाम सबसे आगे रहता है। आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए तीन खिलाड़ियों ने 200 से ज्यादा छक्के लगाए हैा। इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने कुल 24 छक्के जड़े हैं। वहीं, 239 छक्के के साथ क्रिस गेल दूसरे नंबर पर और 238 छक्के के साथ एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल हैं। उनके नाम 67 छक्के हैं।

आईपीएल में RCB के सिक्सर किंग

नंबरखिलाड़ीपारीकुल छक्का
1. विराट कोहली 232 241
2. क्रिस गेल 85 239
3. एबी डिविलियर्स 156 238
4. ग्लेन मैक्सवेल 45 68
5. फाफ डु प्लेसिस 3350
केकेआर के खिलाफ आरसीबी की तूफानी पारी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु ने तूफानी पारी खेली। टॉप हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 83 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरे नंबर पर कैमरून ग्रीन रहे। उन्होंने 21 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए।

End Of Feed