IPL 2024, RCB vs LSG Pitch Report, Weather: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, RCB vs LSG Pitch Report And M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (2 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग में सीजन का 15वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों की टक्कर होगी। ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस आईपीएल 2024 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू के मौसम का ताजा हाल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज 15वां मुकाबला
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर
  • बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मैच

IPL 2024, RCB (Royal Challengers Bangalore) vs LSG (Lucknow Super Giants) Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today Match: आईपीएल 2024 में आज (2 April 2024) दो धाकड़ टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें। अब तक लखनऊ और बैंगलोर की टीमों सफर तकरीबन एक ही जैसा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस(Faf du Plessis) कर रहे हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान भारतीय धुरंधर केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। आज का मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का ये मैच शुरू होगा रात 8 बजे से।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 4 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 1 मैच जीता है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है। मौजूदा सीजन में बैंगलोर ने 3 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता है। वहीं लखनऊ ने 2 मैचों में 1 मैच जीता है। दोनों टीमों के पास एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें बैंगलोर की टीम के पास विराट कोहली (Virat Kohli) और कैमरन ग्रीन (Cameron Green) जैसे कई धुरंधर मौजूद हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के पास खुद कप्तान केएल राहुल के साथ-साथ मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और पिछले मैच में अपनी गेंदों की रफ्तार से धूम मचाने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) जैसे शानदार टी20 खिलाड़ी मौजूद हैं। अब आपको बताते हैं कि आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में पिच कैसी रहेगी और कैसी है बेंगलुरू के मौसम की ताजा स्थिति।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट (RCB vs LSG Pitch Report)

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज बैंगलोर और लखनऊ की टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आयोजित होना है। इस मैदान की पिच हमेशा से तेज गति से रन बनने के लिए जानी जाती रही है। कई अन्य मैदानों की तुलना में यहां बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाजों को चौके-छक्के जड़ने में भी आसानी होती है। ये वही मैदान है जहां क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (नाबाद 175 रन) बनाया था। यहां पर बैंगलोर की टीम सर्वाधिक 263 रन बना चुकी है और यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर तकरीबन 166 रन रहा है। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर्स ज्यादा कारगर साबित हुए हैं।

End Of Feed