IPL 2024, RCB vs LSG: आरसीबी के गढ़ में लखनऊ के नवाब का चला बल्ला, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

IPL 2024, RCB vs LSG, Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants, Quinton de Kock Half Century: बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। इस मुकाबले में लखनऊ के नवाब यानी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर चला।

क्विंटन डी कॉक। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स।
  • क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली।
  • क्विंटन डी कॉक का यह 22वां अर्धशतक है।

IPL 2024, RCB vs LSG, Quinton de Kock Half Century: आरसीबी के गढ़ में लखनऊ के नवाबों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच का आगाज किया। बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंसर्ज बेंग्लुरु के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनका आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक है। क्विंटन डी कॉक शतक से चूक गए। ने 144.64 की स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी

आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल में 3000 रन पूरा कर लिया। वे यह स्कोर 99 पारियों में अपने नाम किया। इसके साथ ही वे आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले क्रिस गेल ने 75 पारियों में, केएल राहुल ने 80, जोस बटलर ने 85, डेविड वॉर्नर ने 94 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 95 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, क्विंटन डी कॉक आईपीएल में ओवरऑल 3000 रन बनाने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए।

आईपीएल में ऐसा है डीकॉक का प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के नाम आईपीएल में रिकॉर्ड तगड़ा है। उन्होंने 99 मैचों में 134.27 स्ट्राइक रेट और 32.75 की औसत से 3013 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 21 अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने आईपीएल में 297 चौके और 119 छक्के भी जमाए हैं। क्विंटन डी कॉक ओवरओल टॉप स्कोरर की लिस्ट में 23वें नंबर पर हैं।

End Of Feed