IPL 2024: आईपीएल का छठा मुकाबला
आईपीएल के छठे मुकाबले में आज (25 March 2024) दो धाकड़ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। बेंग्लुरु में खेले जाने वाले मुकाबले में बेंग्लुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच का आयोजन बेंग्लुरु के के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और पंजाब किंग्स का मुकाबला आज खेला जाएगा।
होली के जश्न के बीच सोमवार (24 मार्च) को आईपीएल में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड यानी बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स की टीम के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जबकि पंजाब किंग्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले उनके रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पंजाब किंग्स की टीम को 17 मैचों में जीत मिली है और आरसीबी को 14 मुकाबले में जीत मिली है। आरसीबी का पंजाब किंग्स के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 226 रन है, जबकि पंजाब किंग्स का आरसीबी के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 232 रन है। दोनों टीमों का लोएस्ट स्कोर 100 के अंदर ही है।
आज रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये बेंग्लुरु का होम ग्राउंड हैं, तो उनका पलड़ा काफी भारी है। इस मैदान पर यह पहला मुकाबला है। लेकिन आईपीएल इतिहास की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है, लेकिन गेंदबाजों की बात करें तो उनको ज्यादा फायदा नहीं मिलता है। इस मैदान पर कुल 88 मैच खेले गए हैं। इसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 47 मैचों में जीत मिली है और जबकि पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 37 मैचों में जीत मिली है। अब देखना होगा कि बेंग्लुरु और पंजाब के बीच कौन बाजी मारता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु और पंजाब किंग्स के बीच मौजूदा सीजन में आज मुकाबला बेंग्लुरु में खेला जा रहा है। ऐसे में वहां के मौसाम का अपडेट भी जान लेंना जरूरी है। बेंग्लुरु में होने वाले मुकाबले पर बारिश और आंधी-तूफान की संभावना न के बराबर है। अगर तापमान की बात करें तो आज बेंग्लुरु का अधिकतम तापमान तकरीबन 35 डिग्री तक रहेगा और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक गिर सकता है।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited