IPL 2024, RCB vs SRH: डीके का घर में गरजा बल्ला, 23 गेंदों पर जड़ दिया अर्धशतक

IPL 2024, RCB vs SRH, Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad, Dinesh Karthik Fifty: बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ा।

साथी खिलाड़ी के साथ दिनेश कार्तिक। (फोटो- DK Twitter)

IPL 2024, RCB vs SRH, Dinesh Karthik Fifty: रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का घर में जमकर बल्ला चला। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर अर्धशतक पूरा किया। बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनका आईपीएल करियर कर 22वां अर्धशतक है। उन्होंने 237.14 रन बटौरे। उन्होंने 35 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। हालांकि, वे शतक से चूक गए।

बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 288 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम लक्ष्य हासिल करने में असफल रही।

आईपीएल 2024 में डीके का हाईएस्ट स्कोर

छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन इस बार मैच को फिनिशन करने में असफल रहे। वहीं, डीके ने हैदराबाद के खिलाफ 83 रन की पारी खेली। यह मौजूदा आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 53 रन की पारी खेली थी।

End Of Feed