बेंग्लुरु और हैदराबाद की संभावित ड्रीम11

बेंग्लुरु और हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला।

आईपीएल के 30वें मुकाबले में दो विस्फोटक टीमों का आमना-सामना होगा। एक तरह होंगे विराट कोहली तो दूसरी तरफ अभिषेक-हेड। बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। सनराइइजर्स हैदराबाद की टीम को 5 मैचों में से 3 मुकाबले में जीत मिली है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, रॉयल्स चैलेंजर्स बेंग्लुरु की टीम को 6 मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद की टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि बेंग्लुरु की टीम 2 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH की सभावित प्लेइंग11 : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

End Of Feed