IPL 2024 Schedule: आईपीएल के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा खिताबी मुकाबला
IPL 2024 Remaining Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहले केवल शुरुआती 21 मैचों का टाइम टेबल जारी हुआ था लेकिन अब पूरा डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक आईपीएल का आयोजन पूरा भारत में ही किया जाएगा।
आईपीएल 2024 शेडेयबल
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। पहले केवल शुरुआती 21 मैचों की तारीखों का ऐलान किया गया था। बीसीसीआई द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था। हालांकि लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद अब बचे हुए मैचों का भी पूरा शेड्यूल सामने आ गया है।
आईपीएल 2024 का क्वालिफायर 1 21 मई 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं एलिमिनेटर 22 मई 2024 को इसी मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसके बाद क्वालिफायर 2 24 मई को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा और 26 मई को खिताबी मुकाबला भी यहीं खेला जाने वाला है।
अगर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में फाइनल तक पहुंचती है तो महेंद्र सिंह धोनी अपने घरेलू दर्शकों के सामने आईपीएल से विदा ले सकते हैं । उन्होंने इस सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले रूतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपकर संकेत दे दिया है कि यह उनका आखिरी सत्र होगा ।
पंजाब किंग्स के दो मैच पांच और नौ मई को चेन्नई और आरसीबी के खिलाफ धर्मशाला में खेले जायेंगे । वहीं राजस्थान रॉयल्स भी दो मैच अपने दूसरे घर गुवाहाटी में खेलेगी । वह 15 मई को पंजाब किंग्स् और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited