IPL 2024 Schedule: आईपीएल के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा खिताबी मुकाबला

IPL 2024 Remaining Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहले केवल शुरुआती 21 मैचों का टाइम टेबल जारी हुआ था लेकिन अब पूरा डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक आईपीएल का आयोजन पूरा भारत में ही किया जाएगा।

आईपीएल 2024 शेडेयबल

IPL 2024 Remaining Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बचे हुए मैचों के शेड्यूल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल की गवर्निंग बॉडी बीसीसीआई ने इसके बचे हुए मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आधिकारिक ऐलान के मुताबिक आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला 26 मई 2024 को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर 2 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। आईपीएल के शेड्यूल से ये साफ हो गया है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। पहले केवल शुरुआती 21 मैचों की तारीखों का ऐलान किया गया था। बीसीसीआई द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था। हालांकि लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद अब बचे हुए मैचों का भी पूरा शेड्यूल सामने आ गया है।

आईपीएल 2024 का क्वालिफायर 1 21 मई 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं एलिमिनेटर 22 मई 2024 को इसी मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसके बाद क्वालिफायर 2 24 मई को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा और 26 मई को खिताबी मुकाबला भी यहीं खेला जाने वाला है।

End Of Feed