Rishabh Pant Fitness Update: आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी खबर

Ricky Ponting On Rishabh Pant Fitness: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं इस पर टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ी खबर दी है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत को अब तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की तरफ से फिटनेस क्लियरेंस ना मिलने की बात सामने आई थी। वहीं पोंटिंग का ताजा बयान पंत के फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

IPL 2024, Rishabh Pant Fitness Update

ऋषभ पंत फिटनेस अपडेट

मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत पर बड़ी खबर
  • दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का बयान
  • एनसीए में फिट दिख रहे हैं पंत

Rishabh Pant Fitness Update: युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते नजर आएंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल बन चुका है। एक तरफ खबर आई कि ऋषभ पंत को अब तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने फिटनेस क्लियरेंस नहीं दिया है और उनके आईपीएल में खेलने पर संशय है। वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने एक बयान दिया है जिसने दिल्ली टीम और ऋषभ पंत के फैंस को खुशखबरी देने का काम किया है।

सोशल मीडिया पर सोमवार को ऋषभ पंत का नाम लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा। इसकी वजह ऋषभ पंत की आईपीएल 2024 में उपलब्धता है। कई सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि एनसीए ने ऋषभ पंत को फिट घोषित कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का बयान भी इससे मिलता-जुलता नजर आया।

आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए रिकी पोंटिंग के ताजा इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि, "ये एक बड़ा निर्णय होने वाला है जो हमको करना है, क्योंकि अगर वो फिट है तो वो सीधा कप्तान की भूमिका में मैदान पर कदम रखेगा। वहीं, अगर वो पूरी तरह फिट नहीं है तो हमें उसको किसी अन्य भूमिका में उतारना होगा।"

जब पोंटिंग से ये पूछा गया कि क्या 23 मार्च को होने वाले दिल्ली-पंजाब आईपीएल मैच के लिए पंत उपलब्ध रह पाएंगे, तो इस पर उन्होंने कहा, "उसने पिछले कुछ हफ्तों में कई अभ्यास मैच खेले हैं, जो हमारा लिए मनोबल बढ़ाने वाला रहा है। मुझे पता है कि उसने अपनी फिटनेस और सेहत पर काफी काम किया है जिस वजह से वो मौजूदा स्थिति में है।"

पोंटिंग ने ये भी कहा कि पंत ने उन अभ्यास मैचों में विकेटकीपिंग भी की है, फील्डिंग भी की है और बल्लेबाजी तो चिंता का विषय रहा ही नहीं है। पोंटिंग ने कहा, "हम समझा भी नहीं सकते कि वो पिछले 12 से 14 महीनों में किस संघर्ष से गुजरा है। पिछले साल उसका टीम में ना होना हमारे लिए बड़ा नुकसान था।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited