IPL 2024: लौट आया पुराना पंत!चोट से उबरकर जड़ा पहला आतिशी अर्धशतक

Rishabh Pant Comeback Fifty: ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आतिशी अर्धशतक जड़कर अपनी वापसी का ऐलान कर दिया।

ऋषभ पंत(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक
  • पंत ने 32 गेंद में खेली 51 रन की पारी
  • जड़ा आईपीएल 2024 में पहला अर्धशतक

विशाखापट्टन: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के 15 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले टीम इंडिया के आतिशी बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में चल निकला। प्रशंसकों को सीएसके के खिलाफ विजाग में पुराना पंत नजर आया। पंत ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 31 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने धमाकेदार अंदाज में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया।

वो 32 गेंद में 51 रन बनाकर पथिराना का शिकार बने।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मचाया धमाल

दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दी। 93 रन पर वॉर्नर के आउट होने के बाद पंत ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनके मैदान पर उतरने के बाद जल्दी जल्दी दो विकेट और गिर गए। 15 ओवर में दिल्ली की टीम 134 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी ऐसे में कप्तान पंत ने मोर्चा संभाला और चौकों छक्कों की झड़ी लगाते हुए अर्धशतक जड़ दिया। पंत के आतिशी अर्धशतक की बदौलत ही दिल्ली चेन्नई के खिलाफ 5 विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई।

End Of Feed