IPL 2024: 'मुझे अपनी काबिलियत पर..' मैच विनिंग पारी खेलने के बाद इमोशनल हुए रियान पराग
Riyan Parag: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की। इस जीत में खास भूमिका स्टार ऑलराउंडर रियान पराग की रही जिन्होंने 84 रनों की पारी से सभी का दिल जीत लिया।
रियान पराग (फोटो- AP)
मुख्य बातें
- राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
- रियान पराग ने खेली 84 रनों की पारी
- मैच के बाद इमोशनल हुए पराग
Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दे दी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रियान पराग ने कहा कि उन्हें अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा रहा है।रियान ने 45 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलायी। यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने 12 रन से जीत दर्ज की।
मैच के बाद की प्रस्तुति में बोलते हुए, पराग ने खुलासा किया कि वह खेल से पहले बीमार थे और दिल्ली के खिलाफ खेलने के लिए उन्हें दर्द निवारक दवाएं लेनी पड़ीं थी। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद कहा कि 'मुझे पिछले तीन दिनों से बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। मैं बिस्तर पर था, मैं बीमार था और मैं आज ही दर्द निवारक दवाएं आदि लेकर उठा हूं और मैं आज भी काम संभाल सकता हूं। इसलिए मैं वास्तव में अपने लिए खुश हूं।'
मैं अपने जज्बातों को काबू में कर रहा हूं- रियान परागमैन ऑफ द मैच रियान ने पुरस्कार समारोह में कहा जज्बातों को काबू में कर रहा हूं। मेरी मां भी यहा है। उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है, यह विशेष है।रियान ने कहा कि घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि मेरी क्षमता क्या है और चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं हुआ है। घरेलू सत्र में मैंने काफी रन बनाये और इसका असर यहां दिखा।'
असम के इस 22 साल के खिलाड़ी ने कहा - 'हमने इस बारे में बात की थी शुरुआती चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बीसवें ओवर तक खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं। पिछले मैच में संजू भैया ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था।'
(पीटीआई के इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited