IPL स्टार रियान पराग टीम इंडिया में सलेक्शन को लेकर ये क्या बोल गए

IPL 2024, Riyan Parag Statement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने टीम इंडिया में सलेक्शन को लेकर बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा। यह मेरा विश्वास है।

रियान पराग अपने साथी खिलाड़ी के साथ। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, Riyan Parag Statement: असम के युवा खिलाड़ी रियान पराग को अपने कौशल और काबिलियत पर इतना भरोसा है कि वह पूरे आत्मविश्वास से कहते हैं कि ‘चाहे कुछ भी हो जाये, मैं भारत के लिए खेलूंगा।’ पराग ने पीटीआई से कहा, ‘कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा। यह मेरा विश्वास है, मैं भारत के लिए खेलूंगा। पर ये पता नहीं कि कब खेलूंगा।’

असम के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 150 के करीब स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाये हैं। पराग ने बुधवार को यहां ‘रेड बुल कैंपस क्रिकेट टूर्नामेंट’ के इतर कहा, ‘‘जब मैं रन नहीं बना रहा था तो मैंने पहले साक्षात्कार में भी कहा था कि मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘यह मेरा खुद पर विश्वास है। यह मेरा अहंकार नहीं है। जब मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मेरे पिता (रेलवे और असम के पूर्व खिलाड़ी पराग दास) के साथ मेरी यही योजना थी।’ ऐसी संभावना है कि रियान को अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ जिम्बाब्वे दौर के लिए चुना जायेगा। पराग ने कहा, ‘यह अगला दौरा होगा या छह महीने में एक दौरा होगा या फिर एक साल में एक दौरा होगा, मैं कब खेलूंगा, इस पर मैंने विचार नहीं किया है। यह चयनकर्ताओं का काम है, यह अन्य लोगों का काम है।’

End Of Feed