आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड? कप्तान के बदले कप्तान, हार्दिक की होगी घर वापसी

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले होने जा रहा है हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियन्स की वापसी होने जा रही है।

रोहित शर्मा और हार्दिक पांडया(साभार IPL)

मुंबई: आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ ट्रेड गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स की टीमों के बीच होने की खबरें आ रही हैं। इसे आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियन्स में हार्दिक पांड्या की वापसी होने जा रही है और गुजरात टाइटन्स को इसके बदले पांच बार के चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मिलेंगे। आधिकारिक तौर पर इस ट्रेड की पुष्टि अबतक दोनों में से किसी भी टीम या आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल द्वारा नहीं की गई है।

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने मचाया धमाल

हार्दिक पांड्या साल 2022 में गुजरात टाइटन्स में शामिल हुए थे। उनकी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स ने खिताबी जीत हासिल की और अगले सीजन उपविजेता रही। इससे पहले हार्दिक पांड्या शुरुआत से ही मुंबई इंडियन्स के सदस्य रहे थे। मुंबई ने साल आईपीएल 2022 के पहले हुए मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमहार, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड को रिटेन किया था। ऐसे में गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक को नीलामी से पहले अपनी टीम में शामिल कर लिया और उनके हाथ में टीम की कमान सौंप दी।

End Of Feed