IPL 2024: खिताब सूखा नहीं खत्म हुआ तो आरसीबी ने किया बड़ा फैसला, टीम से हुई दो दिग्गजों की छुट्टी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नए सीजन की तैयारियों की शुरुआत करते हुए टीम के हेड कोच माइक हेसन और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ अनुबंध को रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है। टीम मैनेजमेंट ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है।

माइक हेसन और संजय बांगड़ ( साभार-IPL)

बेंगलुरू: रॉयल चैजेंजर्स बेंगलोर की टीम का खिताबी जीत का इंतजार आईपीएल के 16वें सीजन में भी नहीं थमा। साल 2008 से 2023 तक टीम कई बार खिताब के करीब पहुंची लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाई। कई दिग्गज आए और गए लेकिन टीम की तकदीर नहीं बदल सकी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2023 के समापन के दो महीने बाद बड़ा फैसला करते हुए हेड कोच माइक हेसन और बल्लेबाजी कोच संजय बागड़ के अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 के लिए नए कोच और सपोर्ट स्टाफ की तलाश में जुट गई है। माइक हेसन और बांगड़ की छुट्टी तो तकरीबन तय है लेकिन बॉलिंग कोच एडम ग्रिफित के बारे में फिलहाल कोई निर्णय मैनेजमेंट ने नहीं किया है।

खत्म हुआ पांच साल लंबा सफर

End Of Feed