IPL 2024: खिताब सूखा नहीं खत्म हुआ तो आरसीबी ने किया बड़ा फैसला, टीम से हुई दो दिग्गजों की छुट्टी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नए सीजन की तैयारियों की शुरुआत करते हुए टीम के हेड कोच माइक हेसन और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ अनुबंध को रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है। टीम मैनेजमेंट ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है।
माइक हेसन और संजय बांगड़ ( साभार-IPL)
बेंगलुरू: रॉयल चैजेंजर्स बेंगलोर की टीम का खिताबी जीत का इंतजार आईपीएल के 16वें सीजन में भी नहीं थमा। साल 2008 से 2023 तक टीम कई बार खिताब के करीब पहुंची लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाई। कई दिग्गज आए और गए लेकिन टीम की तकदीर नहीं बदल सकी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2023 के समापन के दो महीने बाद बड़ा फैसला करते हुए हेड कोच माइक हेसन और बल्लेबाजी कोच संजय बागड़ के अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 के लिए नए कोच और सपोर्ट स्टाफ की तलाश में जुट गई है। माइक हेसन और बांगड़ की छुट्टी तो तकरीबन तय है लेकिन बॉलिंग कोच एडम ग्रिफित के बारे में फिलहाल कोई निर्णय मैनेजमेंट ने नहीं किया है।
खत्म हुआ पांच साल लंबा सफर
माइक हेसन और संजय बांगर साल 2018 से आरसीबी के साथ जुड़े थे। दोनों के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के साथ अच्छे संबंध थे। लेकिन ये संबंध टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहे। विराट ने भी चौतरफा दबाव के बीच साल 2021 के बाद टीम की कमान छोड़ दी थी। इसके बाद फॉफ डुप्लेसी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। लेकिन दो सीजन में वो भी टीम को खिताबी जीत दिलाने में नाकाम रहे।
नए कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ की है तलाश
ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट नए व्यक्ति को टीम के साथ जोड़ना चाहती है जो नए आइडिया लेकर आए जिससे टीम का खिताबी सूखा खत्म हो सके। साल 2022 में आरसीबी प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन 2023 में लीग दौर में ही उसका सफर खत्म हो गया। इस बात की फिलहाल कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है कि आरसीबी टीम का नया कोच किसी भारतीय को बनाएगी या विदेशी कोच पर एक बार फिर भरोसा जताएगी।
नए सीजन की नीलामी से तकरीबन छह महीने पहले ही बाकी की टीमें अपने कोचिंग कैंप को नया आकार देने में जुट गई हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। हालांकि एंडी फ्लावर की अन्य टीमों से बात चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited