PBKS vs RCB Match Highlights: पंजाब किंग्स को पटखनी देकर आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बरकरार, सैम कुरेन की सेना का खत्म हुआ सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने करो या मरो के मुकाबले में पंजाब किंग्स को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में से मात देकर अपनी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखा है। वहीं पंजाब किंग्स प्लेऑफ राउंड से बाहर होने वाली मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरी टीम बन गई है।

PBKS vs RCB

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हराया
  • दर्ज की लगातार चौथी जीत
  • प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को रखा बरकरार
धर्मशाला: फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब किंग्स को धर्मशाला में गुरुवार को खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में 60 रन से मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। आरसीबी ने मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया था। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 92(47) और रजत पाटीदार ने 55(23) रन की पारी खेलकर टीम को अहम मुकाबले में बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम मेजबान पंजाब किंग्स को 17 ओवर में 181 रन पर ढेर करके मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।
आरसीबी की यह 12वें मैच में पांचवीं जीत थी। इस जीत के साथ उसके खाते में 10 अंक दर्ज हो गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत ने आरसीबी सातवें पायदान पर ही काबिज है। उसके नेट रन रेट में इजाफा हुआ है जो उसे अंत में फायदा पहुंचाएगा।

आरसीबी ने बनाए 7 विकेट पर 241 रन

पजांब किंग्स के खिलाफ आरसीबी ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 47 गेंद में 92 और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन के लक्ष्य का स्कोर खड़ा किया था। पंजाब किंग्स के फील्डर्स ने पारी के खराब फील्डिंग की और कई कैच छोड़े। जीवनदानों का फायदा उठाते हुए कोहली और पाटीदार ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

विराट और पाटीदार को मिले दो-दो जीवनदान

कोहली ने जब खाता नहीं खोला था और जब वह 10 रन पर थे, उन्हें दो जीवनदान मिले। उन्होंने अपनी कलाई और पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए इन मौकों का पूरा फायदा उठाया और इस आईपीएल चरण का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। पाटीदार को भी दो जीवनदान मिले। उन्होंने शुरू में स्कोर को तेजी से रफ्तार दी और 23 गेंद में 55 रन की पारी के दौरान छह छक्के और तीन चौके लगाए।

आखिरी 5 ओवर में आरसीबी ने जोड़े 77 रन

कोहली और कैमरून ग्रीन (27 गेंद पर 46 रन) ने इसी आक्रामक बल्लेबाजी को जारी रखते हुए 46 गेंद में 92 रन जोड़कर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया। ग्रीन ने पारी की अंतिम गेंद पर कैच आउट होने से पहले पांच चौके और एक छक्का लगाया। इससे आरसीबी ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन बना लिए।

डेब्यूटेंट कावेरप्पा ने की शानदार बॉलिंग

तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा (36 रन देकर दो विकेट) ने अपने आईपीएल पदार्पण में पावरप्ले में दो विकेट झटके और अगर क्षेत्ररक्षकों ने उनकी गेंद पर तीन कैच नहीं छोड़े होते तो यह प्रदर्शन शानदार हो सकता था। तीसरी गेंद पर कोहली का कैच छूटा। लेकिन कावेरप्पा ने अपने दूसरे ओवर में फाफ डुप्लेसी (09) को आउट कर पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई। कावेरप्पा ने फिर कोहली को आउट करने का मौका बनाया लेकिन रायली रूसो कैच नहीं लपक सके। पंजाब किंग्स हालांकि दबाव नहीं बना सकी। सैम करन (50 रन देकर एक विकेट) ने 16 रन गंवाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था।

9 ओवर में आरसीबी ने पूरे किए 100 रन

कोहली ने कावेरप्पा पर लांग ऑफ पर छक्का जड़ा। लेकिन इस गेंदबाज ने दूसरे छोर पर खड़े विल जैक्स की पारी खत्म की जिनका कैच हर्षल पटेल (38 रन देकर तीन विकेट) ने लपका। पटेल ने फिर पाटीदार का कैच छोड़ दिया और फिर गेंदबाजी करते हुए तीन चौके गंवाये जिससे आरसीबी ने पावरप्ले में 56 रन बनाए। इसके बाद छक्कों की बारिश शुरू हो गई। कोहली और पाटीदार ने कावेरप्पा पर एक-एक छक्का जड़ा। पाटीदार ने फिर स्पिनर राहुल चाहर पर तीन दमदार छक्के जड़ने के बाद अर्शदीप और करन पर भी छक्के लगाकर 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पाटीदार के धमाल से आरसीबी नौवें ओवर में 100 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही।

बारिश के बाद निकला विराट के बल्ले से तूफान

पंजाब किंग्स के कप्तान करन ने 10वें ओवर में पाटीदार को आउट कर दिया जिससे आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन हो गया।
बारिश के कारण खेल थोड़ी देर की बाधा हुई। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और चाहर की स्पिन जोड़ी ने खेल दोबारा शुरू होने के बाद अच्छी गेंदबाजी की। कोहली ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और लिविंगस्टोन पर दो चौके लगाए। ग्रीन ने पटेल की गेंद पर चौका लगाकर 150 रन पूरे किये। इसके बाद कोहली ने लिविंगस्टोन पर और करन पर छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने एक और छक्का जड़ा।
दिनेश कार्तिक (18) ने आरसीबी को 240 रन के पार पहुंचाने में मदद की।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited