PBKS vs RCB Match Highlights: पंजाब किंग्स को पटखनी देकर आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बरकरार, सैम कुरेन की सेना का खत्म हुआ सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने करो या मरो के मुकाबले में पंजाब किंग्स को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में से मात देकर अपनी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखा है। वहीं पंजाब किंग्स प्लेऑफ राउंड से बाहर होने वाली मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरी टीम बन गई है।

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हराया
  • दर्ज की लगातार चौथी जीत
  • प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को रखा बरकरार
धर्मशाला: फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब किंग्स को धर्मशाला में गुरुवार को खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में 60 रन से मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। आरसीबी ने मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया था। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 92(47) और रजत पाटीदार ने 55(23) रन की पारी खेलकर टीम को अहम मुकाबले में बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम मेजबान पंजाब किंग्स को 17 ओवर में 181 रन पर ढेर करके मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।
आरसीबी की यह 12वें मैच में पांचवीं जीत थी। इस जीत के साथ उसके खाते में 10 अंक दर्ज हो गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत ने आरसीबी सातवें पायदान पर ही काबिज है। उसके नेट रन रेट में इजाफा हुआ है जो उसे अंत में फायदा पहुंचाएगा।

आरसीबी ने बनाए 7 विकेट पर 241 रन

पजांब किंग्स के खिलाफ आरसीबी ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 47 गेंद में 92 और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन के लक्ष्य का स्कोर खड़ा किया था। पंजाब किंग्स के फील्डर्स ने पारी के खराब फील्डिंग की और कई कैच छोड़े। जीवनदानों का फायदा उठाते हुए कोहली और पाटीदार ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
End Of Feed