रॉयल्स-कैपिटल्स आईपीएल 2024 मैच

आज (28 March 2024) आईपीएल 2024 का नौवां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज नौवां मुकाबला
  • राजस्थान रॉयल्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी
  • जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच

टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 17वें संस्करण में आज 9वां मुकाबला खेला जाएगा। आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी दिल्ली कैपिटल्स टीम से। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड भी है और इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का उनके घर में ये पहला मैच भी होगा। इस मैच में दो भारतीय विकेटकीपर कप्तान आमने-सामने होंगे। राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे टूर्नामेंट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant)। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

राजस्थान और दिल्ली की टीमों के बीच होने वाले इस मैच से पहले दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें मुकाबला कांटे का रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने इन मुकाबलों में 14 में जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली की टीम ने 13 मैच जीते। दिल्ली कैपिटल्स आज मैच जीतकर इस आंकड़े को बराबरी पर लाने का प्रयास करेगी। राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ 1 मैच खेला है और उस मैच में लखनऊ को 20 रन से शिकस्त देकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने भी अब तक एक ही मैच खेला है जिसमें पंजाब किंग्स ने उनको 4 विकेट से मात दे दी थी। दिल्ली की टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। अब जानते हैं कि आज के मैच में पिच कैसी रहेगी और जयपुर के मौसम की स्थिति कैसी है।

आज राजस्थान और दिल्ली की टीमों का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने जा रहा है। इतिहास में इस मैदान की पिच कई तरह के रुख अपनाते देखी जा चुकी है लेकिन फिर भी यहां बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होना तय माना जाता रहा है। इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर है 217 रन जो सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले आईपीएल सीजन में बनाया था। वहीं यहां सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स टीम के नाम दर्ज है जिन्होंने आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां 193 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। वहीं सबसे कम स्कोर राजस्थान की टीम के नाम दर्ज है जो पिछले ही साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 59 रन पर ऑलआउट होकर शर्मसार हुए थे। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर तकरीबन 160 रन है। गेंदबाजों की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है लेकिन गर्मी बढ़ रही है और ऐसे मौसम में स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखाने से पीछे नहीं रहेंगे।

End Of Feed