IPL 2024, RR vs GT Pitch Report, Weather: क्या मैच के दौरान भी बारिश डालेगी खलल? देखें वेदर रिपोर्ट
IPL 2024, RR vs GT Pitch Report And Sawai Mansingh Stadium Jaipur Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (10 April 2024) आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टक्कर मेजबान राजस्थान रॉयल्स से होगी। टूर्नामेंट का ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा है जयपुर का मौसम।
राजस्थान रॉयल्स-गुजरात टाइटंस मैच पिच रिपोर्ट
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला
- राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की होगी भिड़ंत
- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
IPL 2024, RR (Rajasthan Royals) vs GT (Gujarat Titans) Pitch Report And Jaipur Weather Forecast Today: टी20 क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 17वें संस्करण में आज सीजन का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी। ये मैच राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। राजस्थान-गुजरात के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज आईपीएल मुकाबले में भारत के दो युवा कप्तान आमने-सामने होंगे। राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करेंगे संजू सैमसन (Sanju Samson) और गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी नजर डालते हैं। एक तरफ है राजस्थान रॉयल्स की टीम जो अपने चार में से सभी चार मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए है। वहीं दूसरी तरह है गुजरात टाइटंस की टीम जिसने अपने नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में अब तक खेले 5 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वे 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद हैं। अब बताते हैं आज जब ये दोनों टीमें आईपीएल 2024 के मैच में टकराएंगी तो कैसी होगी पिच और मौसम की स्थिति।
राजस्थान रॉयल्स-गुजरात टाइटंस मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs GT Pitch Report)राजस्थान और गुजरात की टीमों के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2024 का मैच रॉयल्स के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेला जाना है। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा सुखद अनुभव लेकर आई है। यहां अब तक मौजूदा आईपीएल सीजन में तीन मैच खेले गए हैं इन सभी मुकाबलों में जमकर रन बरसे हैं। तीन मैचों की छह पारियों में सबसे कम स्कोर 173 रन रहा है, इससे आप समझ सकते हैं कि बल्लेबाज यहां की पिच पर कितना घातक हो जाते हैं। अब तक कोई भी टीम विरोधी टीम के बल्लेबाजों को ऑल आउट करने में सफल नहीं रही है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के लिए एक बराबर वाली स्थिति ही रहेगी। दबदबा बल्लेबाजों का ही रहेगा और उनसे गेंदबाजों को संभलकर रहना ही होगा।
IPL 2024, RR vs GT Dream11 Prediction:देखें आज के मैच की राजस्थान vs गुजरात ड्रीम-11 टीम
आज कैसा है जयपुर का मौसम? (Jaipur Weather Today)
आज का मुकाबला राजस्थान और गुजरात के बीच जयुपर में खेला जाना है। वैसे तो जयपुर इन दिनों गर्मी के शुरुआती चरण में है, लेकिन फिर भी मौसम मई-जून जैसा लगने लगा है। वहीं ताजा अनुमान थोड़ा अलग है, जिसके मुताबिक आज जयपुर में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और थोड़ी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मैच की शुरुआत से पहले बारिश ने टॉस लेट कर दिया है लेकिन मैच के दौरान बारिश के आसार कम है। उमस ज्यादा नहीं रहेगी। आज जयपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।
राजस्थान और गुजरात की टीमें (RR and GT SQUADS)
गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रोबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, मानव सुथार, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी और सुशांत मिश्रा।
राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियान, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा और शिमरोन हेटमायर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited