आरआर बनाम एलएसजी
आईपीएल का दूसरा डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में होगा। आइए इस मुकाबले से पहले चुनते हैं ड्रीम इलेवन टीम।
राजस्थान बनाम लखनऊ ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)
रविवार को आईपीएल 2024 के दूसरे डबल हेडर मुकाबले में राजस्थान का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में खेला जाएगा। दोनों टीम इस बार पिछले सीजन की तुलना में मजबूत नजर आ रही है। केएल राहुल की वापसी से जहां लखनऊ की टीम में संतुलन लौट आया है तो वहीं राजस्थान के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल गजब के फॉर्म में हैं। इसके अलावा गाबा में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ की गेंदबाजी देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
IPL 2024, RR vs LSG LIVE Telecast
पिछले सीजन राजस्थान बनाम लखनऊ दोनों टीम का प्रदर्शन-
पिछले सीजन राजस्थान और लखनऊ की प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीम प्लेऑफ में पहुंचन में कामयाब रही थी। राजस्थान को 14 मैच में 7 में जीत मिली थी तो लखनऊ ने 14 में से 8 मुकाबला जीत कर तीसरे पोजिशन पर सीजन का अंत किया था।
IPL 2024 RR vs LSG Match Live Updates
इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगे राजस्थान बनाम लखनऊ
इस सीजन में दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होंगे। दोनों टीम के बीच अब तक कुल 3 मैच हुए हैं जिसमें से 2 में राजस्थान ने बाजी मारी है जबकि एक मुकाबला लखनऊ के खाते में गई है। लखनऊ का हाईएस्ट स्कोर 162 रन जबकि लोएस्ट स्कोर 154 रन रहा है। वहीं राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 178 और लोएस्ट स्कोर 144 रन रहा है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन (RR vs LSG Dream 11 Team) टीम चुनते हैं।
IPL 2024, RR vs LSG Pitch Report, Weather
राजस्थान बनाम लखनऊ ड्रीम इलेवन (Rajasthan vs Lucknow Match Dream 11)
विकेटकीपर-संजू सैमसन
बल्लेबाज-जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, निकोलस पूरन
ऑलराउंडर-क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रियान पराग
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, शेमार जोसेफ, यश ठाकुर, नांद्रे बर्गर
राजस्थान और लखनऊ मैच कप्तान और उप-कप्तान (Rajasthan vs Lucknow Match Captain
कप्तान-यशस्वी जायसवाल
उप-कप्तान-क्रुणाल पांड्या
राजस्थान बनाम लखनऊ ड्रीम इलेवन(RR vs LSG Best Dream11 Team)-Option 2
विकेटकीपर -जोस बटलर, केएल राहुल, निकोलस पूरन
बल्लेबाज - यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल
ऑल राउंडर - आर अश्विन, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई
कप्तान- यशस्वी जायसवाल
उप-कप्तान- निकोलस पूरन
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals playing 11)
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, आवेश खान, शिमरन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, ध्रुव जुरेल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11 (Lucknow Super Giants playing 11)
केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक, देवदत्त पड्डिकल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिंस, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, शेमार जोसेफ, शिवम मावी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited