आरआर बनाम एलएसजी

आईपीएल का दूसरा डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में होगा। आइए इस मुकाबले से पहले चुनते हैं ड्रीम इलेवन टीम।

राजस्थान बनाम लखनऊ ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

रविवार को आईपीएल 2024 के दूसरे डबल हेडर मुकाबले में राजस्थान का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में खेला जाएगा। दोनों टीम इस बार पिछले सीजन की तुलना में मजबूत नजर आ रही है। केएल राहुल की वापसी से जहां लखनऊ की टीम में संतुलन लौट आया है तो वहीं राजस्थान के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल गजब के फॉर्म में हैं। इसके अलावा गाबा में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ की गेंदबाजी देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

पिछले सीजन राजस्थान बनाम लखनऊ दोनों टीम का प्रदर्शन-

पिछले सीजन राजस्थान और लखनऊ की प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीम प्लेऑफ में पहुंचन में कामयाब रही थी। राजस्थान को 14 मैच में 7 में जीत मिली थी तो लखनऊ ने 14 में से 8 मुकाबला जीत कर तीसरे पोजिशन पर सीजन का अंत किया था।

इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगे राजस्थान बनाम लखनऊ

End Of Feed