IPL 2024, RR vs MI Dream11 Prediction: राजस्थान और मुंबई के बीच आज मैच, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम-11

RR vs MI Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Playing X1: आईपीएल के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आज की ड्रीम-11।

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

RR vs MI Dream11 Prediction Todays Match in hindi, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Playing X1: इंडियन प्रीमियार लीग (IPL 2024) के 38वें मुकाबले में एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स का सामना पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्यों दो चैम्पियन टीम आमने-सामने होगी। राजस्थान और मुंबई टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करह हैं। राजस्थान की टीम को मौजूदा सीजन में 7 मैचों में से 6 मुकाबले में जीत और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मुंबई की टीम को 7 मैचों में से 3 मुकाबले में जीत और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अगर टीम के खिलाड़ी की बात करें तो राजस्थान के रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन पर नजर रहेगी, जबकि मुंबई के रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव का पैनी नजर रहेगी।

RR vs MI Head to Head:आईपीएल इतिहास में राजस्थान और मुंबई के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं। मुंबई इंडियंस को 15 मैचों में और राजस्थान रॉयल्स को 13 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला है। राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस का उच्च्तम स्कोर 214 रन है, जबकि मुंबई के खिलाफ राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 212 रन है।

रियान का गरज रहा है बल्ला

आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान के रियान पराग का बल्ला जमकर चल रहा है। रियान ने 7 मैचों में 161.42 की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं। वे मौजूदा सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। रियान टीम के टॉप स्कोरर और ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 164.08 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

गेंदबाजी में बुमराह का दबदबा

आईपीएल के 17वें सीजन में गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के जयप्रीत बुमराह का दबदबा रहा है। बुमराह ने 7 मैचों में 5.96 की इकोनॉमी से 13 विकेट चटकाए हैं। वे टीम के साथ आवेरऑल टॉप विकेटटेकर हैं। वहीं, राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। वे दूसरे नंबर पर है। चहल ने 7 मैचों में 8.34 की इकोनॉमी से 12 विकेट चटकाए हैं। वे टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

End Of Feed