IPL 2024, RR vs MI Pitch Report, Weather: राजस्थान-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2024, RR vs MI Pitch Report And Sawai Mansingh Stadium Jaipur Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (22 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग में आज एक मैच खेला जाएगा। ये मैच अंक तालिका में पहले पायदान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स और संघर्ष कर रही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच है। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। ये मैच जयपुर के घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा जयपुर का मौसम।

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Pitch and Weather Report IPL 2024

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियन्स, मैच नंबर 38 पिच और वेदर रिपोर्ट, आईपीएल 2024

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज खेला जाएगा 38वां मुकाबला
  • जयपुर में होगी राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच भिड़ंत
  • अंक तालिका में पहले और सातवें स्थान पर चल रही टीमों के बीच होगी जंग

IPL 2024, RR (Rajasthan Royals) vs MI (Mumbai Indians) Pitch Report And Jaipur Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 38वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी अंक तालिका में पहले पायदान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स और सातवें पायदान पर संघर्ष कर रही मुंबई इंडियन्स की टीमें। मेजबान राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा सीजन अबतक बेहद शानदार रहा है। 7 मैच में से 6 में जीत दर्ज करके वो 12 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम सीजन में खराब शुरुआत के बाद अब थोड़ी संभलती दिखी है। 7 मैच में 3 जीत 4 हार के साथ वो सातवें पायदान पर है। आज का मुकाबला शाम 7.30 बजे से राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी वहीं मुंबई इंडियन्स की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे।

RR vs MI Playing 11 Prediction: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की आज की संभावित प्लेइंग 11

आज राजस्थान और मुंबई के बीच खेले जाने वाले आतिशी मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का टूर्नामेंट में अबतक का सफर कैसा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अबतक कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उसे जीत मिली है केवल एक मैच में राजस्थान को हार मिली है। ये हार उसे गुजरात के खिलाफ घर पर मिली थी। गुजरात के खाते में 12 अंक दर्ज हैं और वो अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में पहले पायदान पर बेहद मजबूती से काबिज है। अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को उसके ही घर में जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से मात दी थी।

IPL 2024, RR vs MI Dream11 Prediction: राजस्थान और मुंबई के बीच आज मैच, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम-11

मुंबई कर रही है खराब शुरुआत के बाद वापसी की कोशिश

वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर काबिज है। मुंबई को अबतक खेले 7 मैच में 3 जीत और चार हार मिली है। मुंबई को पहले चार मुकाबलों में केवल एक मैच में जीत मिली थी और अंतिम चार मुकाबलों में केवल एक में हार और तीन में जीत मिली है। ऐसे में जीत की लय मुंबई के पास भी है और वो राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर कड़ी टक्कर देने को तैयार है। सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी। इस मैच में जीत राजस्थान को प्लेऑफ के और करीब पहुंचा देगी। वहीं मुंबई के लिए हार परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में कोई भी टीम मुकाबले के दौरान आसानी से हार नहीं मानेगी और प्रशंसकों को मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज जब दोनों टीमों का इडेन गार्डन्स में आमना-सामना होगा तो कैसी होगी पिच और जयपुर के मौसम का हाल?

राजस्थान रॉयल्स-मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट (RR vs MI Pitch Report)

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच सोमवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में भिड़ंत होगी। मौजूदा सीजन में मान सिंह स्टेडियम में अबतक चार मैच खेले जा चुके हैं। पांचवां मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। यहां खेले गए पिछले चार मुकाबलों में जमकर रन बने हैं। चार मैच में पहली पारियों का औसत 189 रन रहा है। वहीं दूसरी पारी में भी 183 रन औसतन बने हैं। चार मैच में दो में पहले बल्लेबाजी करने वाली और दो में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी हुई है। ऐसे में राजस्थान ने टॉस जीतकर घर पर पहले बल्लेबाजी करने को वरीयता दी है। इस निर्णय की वजह से यहां खेले गए पिछले मुकाबले में उन्हें सीजन में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में रविवार को भी जो टीम पहले टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करेगी और स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करके विरोधी टीम पर दबाव डालने की कोशिश करेगी।

आज कैसा रहेगा जयपुर का मौसम? (Jaipur Weather Today)

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आज जयपुर का मौसम बेहद गर्म रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियल रहने की संभावना है। बारिश की संभावना बिलकुल भी नहीं है। मैच जब शुरू होगा उस वक्त तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। जो रात को 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। उमस शाम के वक्त बढ़ेगी इससे थोड़ी तकलीफ प्लेयर्स को होगी। मैदान पर ओस पड़ने की भी संभावना है।

राजस्थान और मुंबई की टीमें (RR and MI Squads)

मुंबई इंडियंस टीमः हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल।

राजस्थान रॉयल्स टीमः संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियान, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग और संदीप शर्मा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited