IPL 2024, RR vs MI Pitch Report, Weather: राजस्थान-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2024, RR vs MI Pitch Report And Sawai Mansingh Stadium Jaipur Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (22 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग में आज एक मैच खेला जाएगा। ये मैच अंक तालिका में पहले पायदान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स और संघर्ष कर रही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच है। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। ये मैच जयपुर के घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा जयपुर का मौसम।

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियन्स, मैच नंबर 38 पिच और वेदर रिपोर्ट, आईपीएल 2024

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज खेला जाएगा 38वां मुकाबला
  • जयपुर में होगी राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच भिड़ंत
  • अंक तालिका में पहले और सातवें स्थान पर चल रही टीमों के बीच होगी जंग

IPL 2024, RR (Rajasthan Royals) vs MI (Mumbai Indians) Pitch Report And Jaipur Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 38वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी अंक तालिका में पहले पायदान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स और सातवें पायदान पर संघर्ष कर रही मुंबई इंडियन्स की टीमें। मेजबान राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा सीजन अबतक बेहद शानदार रहा है। 7 मैच में से 6 में जीत दर्ज करके वो 12 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम सीजन में खराब शुरुआत के बाद अब थोड़ी संभलती दिखी है। 7 मैच में 3 जीत 4 हार के साथ वो सातवें पायदान पर है। आज का मुकाबला शाम 7.30 बजे से राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी वहीं मुंबई इंडियन्स की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे।

आज राजस्थान और मुंबई के बीच खेले जाने वाले आतिशी मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का टूर्नामेंट में अबतक का सफर कैसा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अबतक कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उसे जीत मिली है केवल एक मैच में राजस्थान को हार मिली है। ये हार उसे गुजरात के खिलाफ घर पर मिली थी। गुजरात के खाते में 12 अंक दर्ज हैं और वो अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में पहले पायदान पर बेहद मजबूती से काबिज है। अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को उसके ही घर में जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से मात दी थी।

End Of Feed