IPL 2024, RR vs RCB: राजस्थान के घर में फाफ डु प्लेसिस ने खेली तूफानी पारी, लेकिन अर्धशतक से चूके

IPL 2024, RR vs RCB, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु से हुआ। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर चला। लेकिन वे अर्धशतक से महज 6 रन दूर रह गए।

फाफ डु प्लेसिस। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु।
  • जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया मुकाबला।
  • फाफ डु प्लेसिस कप्तानी पारी खेलने से चूक गए।

IPL 2024, RR vs RCB, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Faf du Plessis: आईपीएल में रोमांचक मुकाबले का सिलसिला जारी है। हैदराबाद के बाद आज जयपुर में रोमांच भरा मुकाबला जारी है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर चला। लेकिन वे अपने तूफानी पारी के बाद भी अर्धशतक से चूक गए। वे आईपीएल करियर के 34वें अर्धशतक से महज 6 रन दूर रह गए। फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 133.33 की स्ट्राइक रेट से दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 44 रन बनाए। यह उनका मौजूदा सीजन में सबसे बड़ा स्कोर है।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी।

कोहली-डु प्लेसिस ने की 125 रन की साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने 84 गेंदों पर 125 रन की साझेदारी की। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस युजवेंद्र चहल के शिकार हो गए।

End Of Feed