IPL 2024, RR vs RCB: बटलर का खामोश बल्ला अपने घर में जमकर चला, छक्के के साथ पूरा किया शतक

IPL 2024, RR vs RCB, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Jos Buttler Century: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम ने जीत का चौका भी जड़ा। इस मुकाबले में राजस्थान के जोस बटलर का खामोश बल्ला जमकर गरजा।

जोस बटलर। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु।
  • राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया।
  • जोस बटलर ने आईपीएल में छठवां शतक जड़ा।

IPL 2024, RR vs RCB, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Jos Buttler Century: आईपीएल के 19वें मुकाबले मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया। टीम ने आरसीबी को अपने घर में 9 मैचों में पांचवीं बार पटखनी दी। टीम की यह मौजूदा आईपीएल में लगातार चौथी जीत है। इसी जीत के साथ टीम पॉइंट टेबल में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी के हार का सिलसिला भी जारी रहा। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का खामोश बल्ला अपने घर में जमकर चला। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। यह मौजूदा सीजन का दूसरा शतक है। इससे पहले विराट कोहली ने इसी पारी में शतकीय पारी खेली थी और मौजूदा आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे। बटलर ने 172.41 की स्ट्राइक रेट से 58 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली।

बटलर-संजू ने की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी

आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन दूसरे विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 86 गेंदों पर 148 रन की साझेदारी की। यह राजस्थान के लिए खेली गई चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2022 में बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने 155 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद 2020 में संजू सैमसन और बेन स्टोक्स ने 152 रन की नाबाद साझेदारी की थी। इसके बाद 2021 में जोस बटलर और संजू सैमसन ने 150 रन की साझेदारी की थी।

बटलर ने की क्रिस गेल की बराबरी

आरसीबी के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने वाले जोस बटलर ने आरसीबी की ओर से खेल चुके क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की ली है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 पारियों में कुल 6 शतक जमाए थे। जोस बटलर ने उनकी बराबरी कर ली है। उन्होंने 100वें मैच में 6 शतक अपने नाम कर लिए हैं। बता दें कि जोस बटलर के बल्ले से पहला शतक 2021 में निकला था। इसके बाद उन्होंने 2022 में 4 शतकीय पारी खेली थी।

End Of Feed