IPL 2024: मोहम्मद शमी की जगह गुजरात टाइटंस टीम में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस में भी एक बदलाव

IPL 2024, Gujarat Titans team: आईपीएल के आगाज से पहले गुजरात टाइटंस में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। यह धाकड़ खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल हुआ है। आइए जानते हैं कि उनका आईपीएल में कैसा रिकॉर्ड है।

मोहम्मद शमी। (फोटो- IPL Twitter)

मुख्य बातें
  • चोट के कारण मोहम्मद शमी पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
  • उनकी जगह संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया गया।
  • गुजरात टाइटंस का पहला मैच 24 मार्च को खेला जाएगा।

IPL 2024, Gujarat Titans team: आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज में बस गिनती के दिन रह गए हैं। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होगा। आईपीएल के ओपनिंग मैच में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के आगाज से पहले एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है। टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। टीम मैनेंजमेंट ने उनकी जगह के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में संदीप वॉरियर को शामिल किया गया है। अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने हाल ही में अपनी दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए सफलतापूर्वक सर्जरी कराई है। वे वर्तमान में ठीक हो रहे हैं। उनकी जगह टीम में शामिल हुए संदीप वारियर ने अब तक 5 आईपीएल मैच खेले हैं। गुजरात जायंट्स ने संदीप वॉरियर को बेस प्राइज 50 लाख रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम का सामना पांच बार की चैंम्पियन मुंबई इंडियंस से होगा।

संदीप का आईपीएल में ऐसा है प्रदर्शनटीम इंडिया के लिए एक टी20 मैच खेल चुके 32 साल के संदीप वॉरियर के पास आईपीएल में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। वे 2019 में आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए डेब्यू किए थे। हालांकि, उनको ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वे आईपीएल में अभी तक कुल 5 मैच खेल पाए हैं, जिसमें 7.88 की इकोनॉमी से 2 विकेट चटकाए हैं। 2019 में 3 मैचों में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे, जबकि 2020 और 2021 में उनको एक भी विकेट नहीं मिल पाया था।

मुंबई इंडियंस में भी एक बदलाव

गुजरात टाइटंस के साथ पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस टीम में भी एक बदलाव हुआ है। दिलशान मदुशंका चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए। टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। दिलशान मदुशंका की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को शामिल किया गया है। वे हाल ही में खत्म हुई अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। अब वह अपने बेस प्राइस 50 लाख रुपए में एमआई से जुड़े हैं।

End Of Feed