IPL 2024: शेन वॉर्न के साथ स्पेशल क्लब में शामिल हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बुधवार को आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही शेन वॉर्न के साथ एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

संजू सैमसन और शुभमन गिल (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स की 50वीं बार कप्तानी करने उतरे संजू सैमसन
  • शेन वॉर्न के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बने सैमसन
  • चौथे सीजन में कप्तानी करते हुए हासिल की उपलब्धि

Sanju Samson 50th Match as Rajasthan Royals Captain: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बुधवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में एक भी गेंद फेंके बगैर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। सैमसन 50 मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सैमसन से पहले ये उपलब्धि शेन वॉर्न ने हासिल की थी। पहले चार सीजन राजस्थान की कमान संभालने वाले वॉर्न ने पहली बार में ही टीम को आईपीएल चैंपियन बना दिया था।

राजस्थान की 50 मैच में कमान संभालने वाले पहले भारतीय

संजू सैमसन ने साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। 50 मैच में कप्तानी करने की उपलब्धि हासिल करने के लिए सैमसन को चार सीजन का इंतजार करना पड़ा। सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को 49 मैच में से 26 में जीत और 23 में हार का सामना करना पड़ा। उनका जीत प्रतिशत 52 का रहा है। वहीं वॉर्न को 55 मैच में राजस्थान की कप्तानी करते हुए 30 में जीत और 24 में हार का सामना करना पड़ा था। उनकी कप्तानी में एक मैच टाई भी हुआ था।

बतौर कप्तान खूब चला है सैमसन का बल्ला

संजू सैमसन का आईपीएल में बतौर कप्तान बल्ला भी खूब चला है। सैमसन ने 50 मैच की 50 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 34.67 के औसत और 145.6 के स्ट्राइक रेट से 1491 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। बतौर कप्तान संजू का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 119 रन रहा है। ऐसे में 50वें मैच में वो क्या करते हैं ये देखने वाली बात होगी।

End Of Feed