RR vs RCB: संजू सैमसन ने आरसीबी को पटखनी देने के बाद दी सनराइजर्स हैदराबाद को चुनौती, कहा-राजस्थान हैदराबाद से मुकाबले के लिए है तैयार

आरसीबी को पटखनी देकर आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में एंट्री करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद को चुनौती दी है और जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है। जानिए सैमसन ने मैच के बाद क्या कहा?

संजू सैमसन(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स ने दी एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को मात
  • लगातार पांच मैच में जीत से दूर रहने के बाद जीती बाजी
  • संजू सैमसन ने पूरी टीम को दिया आरसीबी के खिलाफ जीत का श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर तोड़ दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। राजस्थान के कसी हुई गेंदबाजी के सामने रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट रहते हासिल कर लिया और अपनी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा।

काबिले तारीफ है टीम का प्रदर्शन

एलिमिनेटर मुकाबले में जीत के बाद खुशी जताते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, मैंने टॉस के दौरान कहा था कि जिंदगी और क्रिकेट हमें सिखाती है कि कुछ दिन हमारे लिए अच्छे होंगे कुछ खराब होंगे। लेकिन आपके पास ऐसी योग्यता होना चाहिए कि आप अहम समय में वापसी कर सकें। पिछले चार पांच मैचों में हमारे पास कोई लय नहीं थी। हमें सभी मैच में हार मिल रही थी इसके बावजूद हम नॉकआउट तक पहुंचे। हम खुद से कई सवाल पूछ रहे थे लेकिन टीम ने जो क्षमता दिखाई है जैसी गेंदबाजी और फील्डिंग की वो काबिले तारीफ है। हमने आज जैसा प्रदर्शन किया उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं।

पूरी टीम को जाता है जीत का श्रेय

गेंदबाजों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सैमसन ने कहा, सारा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है। हमने खिलाड़ियों की बैटिंग देखने में बहुत वक्त गुजारा कि वो कैसे खेल रहे हैं कैसा खेल रहे हैं, उनके सामने कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए उनके लिए कैसी फाल्डिंग लगानी चाहिए। कुछ श्रेय टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को भी जाना चाहिए। वो घंटो होटल रूप में खिलाड़ियों के साथ बैठे और उनसे चर्चा की कि हम क्या कर सकते हैं। जिस तरह का अनुभव अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और आवेश के पास है वो शानदार है। जैसी गेंदबाजी उन्होंने की वो बेहतरीन थी।

End Of Feed