IPL 2024: पहले ही मैच में फिर गरजा संजू सैमसन का बल्ला, लखनऊ के खिलाफ तोड़े कई रिकॉर्ड
Sanju Samson Superb Start: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लगातार पांचवीं बार सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। इस बार उन्होंने पहले ही मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
संजू सैमसन(साभार IPL/BCCI)
- लखनऊ के खिलाफ संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी
- सीजन के पहले मैच में बनाए 52 गेंद में नाबाद 82* रन
- पारी के दौरान जड़े 6 छक्के, 157.69 के स्ट्राइकरेट से बनाए रन
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला आईपीएल 2024 के पहले ही मुकाबले में जमकर गरजा। सैमसन ने तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली। सैमसन की आतिशी पारी की बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई। सैमसन ने अपनी पारी के दौरान चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े और अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए। सैमसन आईपीएल 2024 में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय भी बने।
लगातार पांचवीं बार की सीजन में धमाकेदार शुरुआत
संजू सैमसन का आईपीएल के पहले मैच में धमाल मचाने का सिलसिला लगातार पांचवें सीजन में जारी रहा। सैमसन सीजन के पहले मैच में लगातार पांच बार कम से कम अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ये सिलसिला साल 2020 में शुरू हुआ था। साल 2020 में उन्होंने पहले मैच में 74(32) रन बनाए थे। 2021 में सैमसन ने शतक के साथ सीजन की शुरुआत की थी। साल 2022 में उन्होंने पहले मैच में 55(27) और साल 2023 में 55(32) रन की पारी खेली थी। ऐसे में इस बार 52 गेंद में 82* रन की पारी के साथ सीजन का आगाज किया है।
एक पारी में सबसे ज्यादा बार छह छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
संजू सैमसन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 6 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। सैमसन ने सातवीं बार आईपीएल करियर में ये कारनामा किया। सैमसन के बाद दूसरे पायदान पर यूसुफ पठान हैं जिन्होंने पांच बार पारी में 6 या उससे ज्यादा छक्के जड़े। भारतीय बल्लेबाजों की इस सूची में तीसरे पायदान पर केएल राहुल, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना और ऋषभ पंत हैं। ये सभी बल्लेबाज 4-4 बार पारी में छह या उससे ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं।
सबसे ज्यादा बार 80+ पारियां खेलने वाले भारतीय
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 80 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में सैमसन ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना की बराबरी कर ली है। सातवीं बार उन्होंने आईपीएल में 80+ रन की पारी खेली। सात बार ही रैना और रोहित शर्मा भी आईपीएल में अस्सी या उससे ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं। इस सूची में पहले पायदान पर 15 पारियों के आंकड़े के साथ विराट कोहली हैं। वहीं दूसरे पायदान पर 12 के आंकड़े के साथ शिखर धवन और तीसरे पायदान पर 10 स्कोर्स के साथ केएल राहुल हैं।
तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सैमसन रोहित शर्मा को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सैमसन ने आईपीएल करियर में 11वीं बार ऐसा किया। वो अब केएल राहुल से इस मामले में एक कदम पीछे हैं। राहुल ने 12 बार आईपीएल में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के जड़े। तीसरे स्थान पर काबिज रोहित शर्मा 10 बार ये कारनाम कर चुके हैं।
पांच साल में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
संजू सैमसन साल 2020 से 2024 से अबतक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम आईपीएल 2024 में गुजरात के खिलाफ 6 छक्कों के साथ कुल 99 छक्के पांच सीजन में दर्ज हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited