IPL 2024: गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर राजस्थान ने गंवाया मैच, बताया कहां हुई चूक

संजू सैमसन ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी गेंद में बाजी गंवाने के बाद निराश नजर आए। उन्होंने बताया कि टीम से कहां हुई चूक?

संजू सैमसन(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • गुजरात ने आखिरी गेंद पर जीता मैच
  • राजस्थान ने 197 रन का दिया था गुजरात को लक्ष्य
  • राशिद खान ने आखिरी गेंद पर जड़ा विजयी चौका

जयपुर: गुजरात टाइटन्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर 3 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे जो उसने राहुल तेवतिया का विकेट गंवाने के बावजूद राशिद खान की 11 गेंद पर 24 रन की नाबाद पारी की बदौलत हासिल कर लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था जो कि अंत में जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।

शानदार अंदाज में गुजरात ने किया चेज

रॉयल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम ने राशिद खान (11 गेंद में नाबाद 24) और राहुल तेवतिया (11 गेंद में 21 रन, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान शुभमन गिल (72) और साई सुदर्शन (35) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

पराग और सैमसन ने जड़े थे धमाकेदार अर्धशतक

रियान पराग (48 गेंद में 76 रन, पांच छक्के, तीन चौके) और सैमसन (38 गेंद में नाबाद 68 रन, दो छक्के, सात चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की जिससे रॉयल्स ने तीन विकेट पर 196 रन बनाए। टीम अंतिम आठ ओवर में 108 रन जोड़े में सफल रही।

End Of Feed