IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 के मैचों का कार्यक्रम घोषित, यहां देखिए मैच लिस्ट
IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 2024 के कार्यक्रम के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के 17वें संस्करण के पहले दो हफ्तों का कार्यक्रम जारी किया गया है क्योंकि आम चुनाव 2024 को देखते हुए अभी आगे के कार्यक्रम को घोषित ना करने का फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद ही आईपीएल का आगे का कार्यक्रम घोषित होगा। आइए जानते हैं कि कब शुरू होगा आईपीएल 2024 और कैसा है टूर्नामेंट के पहले दो हफ्तों का कार्यक्रम।
आईपीएल 2024 शेड्यूल (BCCI/IPL)
- आईपीएल 2024 का कार्यक्रम घोषित
- पहले दो हफ्ते के कार्यक्रम का हुआ ऐलान
- चुनाव आयोग के फैसले के बाद आगे का कार्यक्रम जारी होगा
आईपीएल 2024 का कार्यक्रम
बीसीसीआई द्वारा घोषित आईपीएल 2024 के कार्यक्रम के मुताबिक टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगा और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स पिछले आईपीएल की विजेता है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
ये है आईपीएल 2024 का कार्यक्रम
IPL 2024 FULL SCHEDULE
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में 10 टीमों के कप्तान फिलहाल इस प्रकार होंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटंस-शुभमन गिल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डुप्लेसिस, राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन, सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम, चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी, पंजाब किंग्स- शिखर धवन, कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर, दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर और लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited