IPL 2024: पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड राजस्थान रॉयल्स से जुड़े, दो भूमिकाएं निभाएंगे

Shane Bond joins Rajasthan Royals coaching staff for IPL 2024: मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज पेसर शेन बॉन्ड ने अब राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हाथ थाम लिया है। वो इस फ्रेंचाइजी में दो भूमिकाएं निभाएंगे। बॉन्ड यहां सहायक कोच भी होंगे और तेज गेंदबाजी कोच भी।

शेन बॉन्ड

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024
  • राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में नई एंट्री
  • शेन बॉन्ड बने सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच

IPL 2024: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) को सोमवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच की दोहरी भूमिका सौंपी। बॉन्ड इससे पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच थे। अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे बॉन्ड ने 2012 से 2015 के बीच अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। इस 48 साल के पूर्व खिलाड़ी की देख रेख में न्यूजीलैंड 2015 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में सफल रहा।

वह इसके बाद आईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी से जुड़े। वह नौ सत्र तक टीम के कोचिंग सदस्य रहे जिसमें मुंबई इंडियन्स ने चार बार खिताब जीता। न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी का फ्रेंचाइजी में स्वागत करते हुए राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘शेन (बॉन्ड) आधुनिक क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करने का अनुभव है। उनके पास जरूरी ज्ञान का खजाना है।’’

संगकारा ने कहा, ‘‘उन्होंने आईपीएल और भारत में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से अच्छी तरह वाकिफ हैं।’’ बॉन्ड ने टीम से जुड़ने पर कहा, ‘‘यह एक दूरदर्शी फ्रेंचाइजी है जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है । टीम की गेंदबाजी समूह में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है । उनके साथ काम करना अद्भुत होगा।’’

End Of Feed