IPL 2024: गुजरात के खिलाफ मचाने वाले शशांक ने बताया, किस चीज ने किया कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आतिशी मैच जिताऊ पारी खेलने वाल शशांक सिंह ने बताया है कि किस चीज ने उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया?

शशांक सिह (साभार IPL/BCCI)

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में जीत दिलाने वाले शशांक सिंह ने जब मध्य प्रदेश के लिए खेलना शुरू किया तो वह अतिआत्मविश्वास से भरे थे लेकिन मुंबई इंडियंस में पहुंचने के बाद उन्हें सच्चाई पता चली कि उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। शशांक ने गुरुवार को 29 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के जड़े थे जिससे पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स को हरा दिया।

एमपी के लिए खेलता था तो सोचता था हूं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

32 साल के शशांक ने कहा,'जब मैं मध्य प्रदेश के लिए खेलता था तो मैं सोचता था कि मैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं।' लेकिन उनकी जिंदगी का अहम मोड़ तब आया जब वह मुंबई की टीम से जुड़े जिसमें श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद थे। उन्होंने कहा,'जब मैं मुंबई से जुड़ा तो मैं सफेद गेंद सर्किट में था, सभी टूर्नामेंट में चार-पांच साल अच्छे रहे लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में मैं टीम में जगह नहीं बना पा रहा था क्योंकि काफी प्रतिस्पर्धा थी।'

शशांक ने कहा,'श्रेयस रन बना रहे थे, सूर्यकुमार रन बना रहा था, शिवम दूबे, अभिषेक नायर, सिद्धेश लाड रन बना रहे थे। मैच में सिर्फ 11 ही लोग खेल सकते हैं।' उन्हें सफेद गेंद सर्किट में जगह मिल गयी लेकिन वह लाल गेंद के क्रिकेट में खेलना चाहते थे। शशांक ने कहा, 'मैं क्लब क्रिकेट में रन बना रहा था लेकिन लाल गेंद की टीम में जगह नहीं बना पा रहा था क्योंकि अन्य खिलाड़ी अच्छा कर रहे थे। टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल था।'

End Of Feed