IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ गरजा गब्बर का बल्ला, जड़ा आतिशी अर्धशतक

Shikhar Dhawan Fifty: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 200 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने आतिशी अर्धशतक जड़ दिया। धवन और बेयर्स्टो ने पंजाब को पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

शिखर धवन (साभार IPL/BCCI)

लखनऊ: भारत के स्टार सलाबी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैच में खामोशी के बाद फॉर्म में लौट आए हैं। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 200 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर ने 30 गेंद में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। धवन का यह आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहला और आईपीएल करियर का 51वां अर्धशतक है।

अर्धशतकीय पारी में जड़े 5 चौके 3 छक्के

सीजन की शुरुआत शिखर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 22 रन की पारी के साथ की थी। इसके बाद वो आरसीबी के खिलाफ 45 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक से गब्बर चूके लेकिन उन्होंने ये भरपाई लखनऊ के खिलाफ उसके घर पर ये कमी पूरी कर दी। शिखर ने 30 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से पचासा जड़ा।

पहले विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी

शिखर ने जॉनी बेयर्स्टो के साथ मिलकर पंजाब को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 5.2 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद पॉवरप्ले के 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 61 रन तक पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। साझेदारी में धवन ने 59 और बेयर्स्टो ने 41 रन का योगदान दिया। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर 102 रन पर ये साझेदारी बेयर्स्टो के 42 रन बनाकर आउट होने के बाद टूटी।

End Of Feed